Home
भागलपुर
मतदान के दिन अपने अपने बूथ पर तैनात रहेंगे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक
भागलपुर (शिव कुमार अग्रवाल) नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले डीआरडीए परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी ।रैली डीआरडीए परिसर से निकलकर कचहरी , रानी लक्ष्मीबाई चौक , आदमपुर होते हुए टाउनहॉल में समाप्त हुई।नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समंव्यक कुंदन सागर ने बताया कि 18 अप्रैल को जिले के सभी प्रखंडों में नेहरू युवा केंद्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपने अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदान करवाने में मदद करेंगे । वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने में पूरा सहयोग करेंगे ताकि मतदान की प्रतिशतता में वृद्धि हो एवं लोकतंत्र में सबकी मजबूत भागीदारी हो सके । मौकेपर नारायणपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमार गौरव , नवगछिया से सांत्वना शर्मा सबौर से शहबाज अंसारी सुल्तानगंज से सद्दाम , शना प्रवीण जगदीशपुर से ऋषि कुमार सहित अन्य युवक एवं युवतियां मौजूद थे।
Back To Top
Post A Comment: