डायरेक्टर अभिषेक वर्मन की मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' (Kalank) ऑडिएंस को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई.

हाल ही में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'कलंक' रिलीज हुई है. इस मल्टी स्टारर फिल्म का इंतजार फैन बड़ी बेसब्री से कर रहे थे. इन सभी स्टार्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और ऐसे में फिल्म से फैंस की उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं. लेकिन ये फिल्म अपने फैंस को इंप्रेस करने में फेल होती मालूम हो रही है. पहले ही दिन जो फैंस इस फिल्म को देखने पहुंचे वो सोशल मीडिया पर काफी निराशा भरे रिएक्शन देते दिखाई दिए.


ट्विटर पर मिल रही प्रतिक्रियाओं की मानें तो ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है. किसी ने इस फिल्म टॉर्चर बताया है तो कोई वरुण धवन से पूछ रहा है कि उन्होंने ये फिल्म क्यों चुनी? हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने इस फिल्म को संजय लीला भंसाली की फिल्मों की फ्लॉप कॉपी बता डाला. ऐसे में अगर ये कहें कि 'कलंक' पहले ही दिन दर्शकों को इंप्रेस करने में फ्लॉप हो गई है तो गलत नहीं होगा.

Share To:

Post A Comment: