पटना : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 02 अप्रैल, 2019 को बिहार का चुनावी दौरा करेंगे, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में प्रधानमंत्री जी का पहला दौरा होगा जिसके अंतर्गत पहली सभा जमुई में और दूसरी सभा गया में होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमुई में चुनावी जनसभा खैरा प्रखंड के केन्डीह बल्लोपुर पंचायत के नरियाना पुल के निकट स्थित मैदान में दोपहर 2.00 बजे से होगी, जमुई में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद व बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, रामचंद्र पासवान, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व विधायक मिथिलेश तिवारी, ब्रजेश रमण आदि नेता मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूसरी सभा गया के गांधी मैदान में अपराह्न् 4.00 बजे से होगी,गया की सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह,अवधेश नारायण सिंह, संजीव श्याम सिंह, राजन कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज सिंह आदि नेता मौजूद रहेंगे।
Post A Comment: