पटना, (रिर्पोटर) : सांसद सह पटना साहिब के कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पार्टी से बड़ा देश होता है। साम्प्रदायिक एकता होने से देश उन्नति कर सकता है। पटना साहिब मेरे राजनीति का पहला और अंतिम च्वाइस है। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पहली बार सदाकत आश्रम पहुंचे श्री सिन्हा ने कहा कि पहले मैं जिस घर में था वहां सही आवाज उठाने पर मुझे बगावत किये जाने की बात होने लगी। बिहार भाजपा के कुछ बंदूक के चले कारतूस मेरी बातों को उफान पर लाने का काम किया, जिसके कारण पटना साहिब से मुझे बेटिकट किया गया।
उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद जी से मेरा कोई शिकायत नहीं, चुनाव सभी को लडऩे का अधिकार है। मुझे कई पार्टियों में शालि हेाने का आमंत्रण मिल रहा था। भाजपा में मेरा उपेक्षा होने पर परिवार के लोगों ने मुझे पार्टी छोडऩे की बात किया जाने लगा और अंतत: कांग्रेस का सिपाही बनकर देश की सेवा के लिए बिना किसी शर्त के कांग्रेस में ज्वाइन किया हॅू। समर्थ शक्ति व भक्ति भाव से कांग्रेस को मजबूत करते हुए देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि बीते चुनावों में पटना साहिब की जनता ने मुझे रिकॉर्ड मतों से जीताने का काम कियाहै। इस बार भी रिकॉर्ड मत जीत होगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा, विधान पार्षद प्रेमचन्द मिश्रा, राजेश राठौर समेत अन्य उपस्थित थे।
Post A Comment: