पटना, (रिर्पोटर) : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कांग्रेस-राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि वंशवाद- परिवारवाद में उलझी पार्टियां समाज एवं देश का भला कभी नहीं कर सकती है, भाजपा ही एकमात्र राजनीतिक दल है जिसने राष्ट्रीयता और सबका साथ- सबका विकास का नारा फलीभूत किया है,हमने देश की हिफाजत की है तो देश के मान- सम्मान के लिए सीमापार जाकर भी आतंक के आकाओं को नेस्तनाबूद करने का हौसला दिखाया है, लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने एनडीए सहयोगियों के साथ 400 सीटें जीतेगी और बिहार की सभी 40 सीटें जीतकर एकबार फिर से  नरेंद्र मोदी  को प्रधानमंत्री बनायेगी।   श्री  राय ने कहा कि कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा और सैन्यबलों का अपमान करनेवाला बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार सेना के शौर्य एवं बलिदान का अपमान करती आई है। कांग्रेस आज पतन की अंतिम सीमा को छू गयी है। कांग्रेस ने कश्मीर में अलगाववादियों एवं आतंकवादियों से गुप्त  समझौता कर लिया है, बिहार भाजपा अध्यक्ष ने ये बातें बिहार भर अपने चुनावी सभाओं के दौरान कही।




Share To:

Post A Comment: