मिरा रोड प्रभाग २२ की कॉंग्रेस पार्टी की नगरसेविका की लॉकडॉन मे राशन बाटने की त्यारी !
मुम्बई , मुम्बई मे लॉकडाऊन का गरीबो पर और रोज कमा कर के खाने वालों पे बड़ा गहेरा असर हुवा है ! सामान्य जनता के घर खाने के लिए राशन नही है और राशन खरीदने के लिए पेसे भी नही है अऐसे मे मिरा रोड प्रभाग २२ की नगरसेविका सारा मेराज अकरम ने एक पहेल की है और गरीबो और जरूरत मांदो को राशन और जरुरतो की सामग्री देने का बीड़ा उठाया है ! जनता अऐसे नगरसेविका को बार बार जितायेगी जो जनता के लिए समर्पित हो आएसा मिरा रोड पुर्व प्रभाग २२ की जनता का कहेना है !
Back To Top
Post A Comment: