कॉंग्रेस नगरसेविका सारा मेराज अकरम ने अपने कार्यलय से शुरू किया राशन वाटप कार्य ! 

 




                              नगरसेविका 

                  श्रीमती . सारा मेराज अकरम 

मुम्बई , मिरा रोड पुर्व प्रभाग २२ में कॉंग्रेस पार्टी के ४ नगर सेवक / नगरसेविका हैं । 1) श्री . जुबेर इनामदार . 2) श्री . अशरफ भाई . 3) श्रीमती . उमा सापर . 4 ) श्रीमती  . सारा मेराज अकरम . कोरोना जेसी गंभीर बीमारी के कारण लॉक डाऊन की स्थिति में  पिछले २८ दिनों से कॉंग्रेस पार्टी की कार्यसम्राट नगरसेविका सारा मेराज अकरम ज़रूरत मंदो में राशन बाट रहीं हैं । हर इलाके में जा जा के राशन वाटप जेसा पुन्य का कार्य किया है और उनका ये काम आज भी वेसे ही जोश से चल रहा है ! नगर सेविका सारा अकरम के इस मानवतावादी कार्य से जरूरत मंद जनता के घरो में  चूल्हा जल रहा है ये अपने आप मे बड़ी बात है । जो काम बड़े लीडरो को करना चाहिए था वो काम एक महिला कर रही है इस से गर्व और आश्चर्य दोनो होता है । गर्व इस लिए के अपना निजी धन सारा अकरम जहाँ  जनता को राशन बाटने में लगा रहीं है वही दूसरे लीडर सिर्फ बयान बाज़ी करने में और जनता को बयानबाजी से लॉलीपोप खिलाने में व्यस्थ है ! 
Share To:

Post A Comment: