प्रीति ताई जैसवाल को मिली कोंग्रस पार्टी की बड़ी ज़िम्मेदारी ! राहुल गांधी विचार मंच की महाराष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष बनाई गई !
श्रीमती . प्रीति ताई जैसवाल
कांग्रेस को बढ़ाने का संकल्प लिया !
नांदेड़ और औरंगाबाद की लोकप्रिय कांग्रेस की महिला नेता श्रीमती .प्रीति ताई जायसवाल के समाजिक कार्य से प्रभावित होक उनकी राहुल गांधी विचार मंच महाराष्ट्र प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त कि गई है। अपनी नियुक्ति पे श्रीमती .प्रीति ताई ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती .सोनिया गांधीजी वरिष्ठ नेता राहुल गांधी , श्रीमती.दीपाली मिशाल मैडम , महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्री.बालासाहाब थोराट , माजी मुख्यमंत्री अशोकराव चौहानजी और सातही हिंगोली जिले के लोकप्रिय राज्यसभा सांसद राजू भाऊ सातव और सभी वरिष्ठ नेताओं का दिल से धन्यवाद किया और पार्टी को बढ़ाने का संकल्प लिया !
Post A Comment: