हिंगोली के श्री . योगेश कुलकर्णी बने राहुल गाँधी विचार मंच के नए अध्यक्ष ! 



श्री.योगेश कुलकर्णी श्रीमती .प्रीति ताई जैसवाल के साथ पद नियुक्ति के बाद !


महाराष्ट्र , हिंगोली जिले में कांग्रेस पार्टी ने एक सक्रिय कार्यकर्ता श्री.योगेश भाऊ कुलकर्णी को राहुल गांधी विचार मंच विभाग में हिंगोली अध्यक्ष के पद पे नियुक्ति किया है ! महाराष्ट्र अध्यक्ष ने राहुल गांधी विचार मंच को आगे बढ़ाने और नए कार्यकरता बनाने की एक बड़ी ज़िम्मेदारी योगेश भाऊ को दी है ! हिंगोली के राजनीती गलियारों में ये चर्चा हे के जहाँ एक तरफ योगेश भाऊ की राहुल गाँधी विचार मंच अध्यक्ष पद पे नियुक्ति हुवी वही हिंगोली बीजेपी में हड़कंप मच गया है ! आने वाले समय में योगेश कुलकर्णी बीजेपी की नीव हिलाते दिख रहे हैं !

Share To:

Post A Comment: