शिवसेना के नगरसेवक संदीप नाईक द्वारा प्रतिदिन 1000 लोगो को राशन वाटप जरी ! 




 
शिवसेना नगरसेवक श्री .संदीप नाइक 

मुंबई , अँधेरी पूर्व वार्ड क्रमांक 81 के शिवसेना पक्ष के नगरसेवक श्री .संदीप नाइक पिछले 35 दिनों से अपने क्षेत्र के ज़रूरत मंद जनता में राशन और खाने के पैकेट बाट रहे है ! रोज़ एक हज़ार से ज़ियादा लोगो को राशन और खाने के पेकेट इनके माध्यम से जनता को दिए जा रहे हैं ! कुछ दिनों पहले ही संदीप नाइक ने नगरसेवक का पदभार संभाला है ! और पदभार सम्हालते ही करोना जैसी महामारी और लोकडाउन जैसे संकट की घडी में इन्होने अपने क्षेत्र को इतनी अच्छी तरह से सम्हाल लिया इस से जनता के लिए कुछ करनेका इनके हौसले और जूनून को इनके क्षेत्र के सभी समाज के लोग नमन करते हैं !










Share To:

Post A Comment: