मनपा के पूर्व विभाग में चल रहा है खुली जगह पे अवैध बांधकाम !
बॉम्बे कैम्ब्रिज स्कुल के बाजु में चकाला
अँधेरी पूर्व मुंबई 400099 वार्ड क्रमांक 82
वार्ड ऑफिसर . श्री . प्रशांत सकपाले
खुली जगह पे बन रहा है ये अवैध निर्माण !
अँधेरी , मनपा के/पूर्व विभाग में इमारत व कारखाने की मिली-भगत से बॉम्बे केम्ब्रिज स्कुल के बाजु में अवैध रूप से खुली जगह पे वेवसाइक गाला बनाया जा रहा है !ये काम मनपा के पूर्व के वार्ड ऑफिसर प्रशांत सकपाल के हलगर्जी पाने के कारण बनाया जारहा है ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वार्ड के इंजनियर का कहना है के हम इस अवैध काम पे करवाई नहीं कर सकते हमारे बड़े साहब ने हमको वहा जाने से मना किया है ! इस वार्ड का मुकादम अर्जुन शेवाले इस गले के मालिक के साथ हमेशा गले के अंदर बैठा दिखाई देता है जब के मुकदम का काम है अवैध बांधकाम की डिटेक्शन डायरी में इंट्री करना परन्तु अर्जुन मुकादम वहाँ बैठ के अपना समय बीतता है लेकिन डिटेक्शन डायरी में इस अवैध बांधकाम की इंट्री नहीं करता ऐसा करके मुकादम अर्जुन शेवाले इस अवैध बांधकाम को बढ़ावा दे रहा है ये भी एक प्रकार का भ्रष्टाचार को समर्थन करना है ! कोरोना की आड़ में ये सब भ्रष्टाचार हो रहा है और अवैध बांधकाम को सरकशान मिल रहा है !
Post A Comment: