मनपा के पूर्व विभाग में वार्ड ऑफिसर सकपाले की मिलीभगत से हो रहे हैं अवैध काम !



वार्ड ऑफिसर .प्रशांत सकपाले 

मुंबई ,वीले पार्ले नहेरु रोड पेट्रोल पंप के सामने अमृत एलिगएनस बिल्डिंग पहला माला मुंबई 400099.इस बिल्डिंग में बिना मनपा अनुमति के अवैध रूप से पार्टीशन ,केबिन और एकतिकरण का काम चालु है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये अवैध बांधकाम वार्ड ऑफिसर प्रशांत सकपाले की साठ-गाठ से हो रहा है इस लिए इस अवैध रूप से चल रहे बांधकाम पर मनपा इमारत विभाग कोई कार्रवाई नहीं करती के पूर्व वार्ड में खुले आम भ्रष्टाचार चल रहा है !

Share To:

Post A Comment: