दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात के यात्री आज से आरटी-पीसीआर परीक्षण के बाद ही मुंबई पहुंच रहे हैं, दादर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह के दृश्य।
मांगी जाएगी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट
हवाई यात्रा कर मुंबई पहुंचने वाले सभी यात्रियों से एयरलाइंस कंपनियां बोर्डिंग पास देने से पूर्व आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की मांग करेगी और रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों से उनकी कोरोना रिपोर्ट मांगी जाएगी। रिपोर्ट देखने के बाद ही रेलवे स्टेशन से बाहर जाने की अनुमति मिलेगी। सड़क मार्ग से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों के लिए भी बार्डर पर स्क्रीनिंग की जाएगी और उसके बाद ही राज्य में प्रवेश की अनुमति होगी। यात्रियों में कोरोना के लक्षण पाये जाने पर उन्हें वापस जाने या महाराष्ट्र में अपने खर्चे पर कोरोना टेस्ट करवाकर रिपोर्ट आने तक कोविड केयर सेंटर में रहना होगा। बता दें कि इस माह दिल्ली, गोवा, राजस्थान और गुजरात में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है।
Post A Comment: