नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (23 नवंबर) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसद सदस्यों के लिए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। ये फ्लैट्स नई दिल्ली में डॉक्टर बीडी मार्ग पर बनाए गए हैं। इसके अलावा बहुत देश को नया संसद भी मिलेगा। इसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। वर्तमान इमारत के पास ही नया ससंद भी बनाया जाएगा। मोदी सरकार ने नई दिल्ली के आईकॉनिक सेंट्रल विस्टा का पुनर्विकास करने जा रही है।
Post A Comment: