मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि राज्य में अगली भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भोर के बजाय एक उचित समय पर आयोजित किया जाएगा। बता दें कि आज से ठीक एक वर्ष पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। यह सरकार मात्र 80 घंटे तक रही थी बाद में दोनों नेताओं को ही अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मीडिया के एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा थी कि यदि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी की सरकार गिरी तो इसकी जगह बनने वाली नई सरकार का शपथ समारोह भोर में आयोजित नहीं होगा जैसा कि एक वर्ष पहले हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक अन्य नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि पार्टी अगले दो से तीन महीनों में महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसके लिए तैयारी कर ली है।
Post A Comment: