मुम्बई, अंधेरी स्थित मनपा के/पूर्व वार्ड मे ओमकार लॉज , मानसी बार, सिग्रेट फैक्ट्री, चकला, डिसौजा चॉल के सामने सहार कार्गो रोड, अंधेरी ईस्ट, मुंबई - ४०००९९ इस में अवैध बांधकाम किया जा रहा हे ! सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस बीट के मनपा अधिकारी और स्थानिक नगर-सेवक को मेनेज कर लॉज मालिक ये अवेध बान्ध्काम कर रहा हे ! इस बीट के मनपा विभाग के मुकादम का कहेना हे के मेरे वरिष्ठ अधिकारी मुझे इस लॉज मे चल रहे अवैध बांधकाम की डीटेकशन डायरी मे नोंदणी नाही करने दे रहे हें ! मनपा अधिकारियो के भ्रष्टाचार और हलगर्जी पणे के कारण मुंबई शहर अवैध बंधकामो से भरा पडा हे !
मनपा दुय्य्म अभियंता संदीप टेटगुडे |
इस लॉज को ३ साल पाहेले भी मनपा ने नोटीस दिया था ऊस समय भी कोई करवाइ नाही हुवी थी ! मनपा अधिकारी और नगर-सेवक की जुगल-बन्दि से हो राहा हे मनपा के राजसव को नुकसान इस नुकसान को कैसे रोकेंगे महाराष्ट्र के मुखमंत्री .
Post A Comment: