वसमत काँग्रेस महिला अध्यक्ष श्रीमती. प्रीती जेसवाल ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख साहब से आज उनके मुंबई के ज्ञानेश्वरी बंगले मे अपने कार्यकरताऔ के साथ उन्स मुलकात की और वसमत में सिटी पुलिस स्टेशन और ग्रामीण पुलिस स्टेशन में महिला पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में एक अर्जि दिया। वसमत मे महिलाओ का ब्यान लेने तथा उनकी समसया सुनेने के लिये महिला अधिकारी की नियुक्ती अनिवार्य हे , श्रीमती प्रीती जेसवाल की मांग को सही बताते हुवे महाराष्ट्रा के ग्रहमंत्री श्रि.अनिल देशमुख साहब ने वसमत शहर और ग्रामीण मे जलद से जलद महिला अधिकारी की नियुक्ती का आश्वस्न् दिया .
Post A Comment: