अब इसी सिलसिले में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी। सोनिया गांधी हर साल अपना जन्मदिन 9 दिसंबर को मनाती हैं, लेकिन इसबार वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी। उन्होंने यह फैसला देशभर में चल रहे कृषि आंदोलन और कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए लिया है।
किन पार्टियों का है समर्थन
कांग्रेस, एनसीपी, वामदल, शिवसेना, सपा, अकाली दल, राजद समेत 18 से ज्यादा विपक्षी दलों ने भारत बंद को समर्थन दिया है। उनके अलावा 10 केंद्रीय ट्र्रेड यूनियन ने नैतिक समर्थन दिया है। साथ ही, रेलकर्मियों के संगठन बैंक यूनियन, व्यापारियों की कई संस्थाएं दिल्ली-एनसीआर में मंडी समितियां, वकीलों के कुछ संगठन, खाप पंचायतों ने समर्थन दिया है।
बता दें, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत कई बॉर्डर पिछले कुछ दिनों से बंद हैं। अब इस आंदोलन का असर न सिर्फ यात्रियों पर पड़ रहा है, बल्कि फल-सब्जी के दाम भी बढ़ने लगे हैं।
कोविड-19 भी है एक वजह
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भी सोनिया गांधी अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं। भारत में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 96 लाख 77 हजार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सोमवार को पिछले 24 घंटे में 32,981 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 96,77,203 हो गई है। इस दौरान 391 लोगों की मौत हो गई है।
Post A Comment: