मनपा के / पूर्व वार्ड के इमारत विभाग के भ्रष्ट अभियंताव ने वसुली के लिये नियुक्त किये प्राईव्हेट एजन्ट !
कनिष्ठ अभियंता गोविंद शेळके
रिश्वत् के पेसो से खरीदे ट्रॅकटर और मवेशी ?
रिश्वात के पेसो से लिये ट्रेक्टर और मवेशी
मुंबई , मनपा के पूर्व वार्ड क्र. ८३ मे कई अवैध बांधकाम बिना मनपा अनुमाती के चल रहा हे ! मनपा इमारत विभाग के अधिकारीयो ने इस वार्ड मे PVT वसुली एजन्ट नियुक्य कर रखे हे जिंके मार्फत मनपा इमारत विभाग के अभियंता इनके क्षेत्र मे चल रहे अवैध बांधकाम करने वालो से उनके अवैध बांधकामो को बचाने के एवज़ मे लाखो की रिश्वात ले सके. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस वार्ड के कनिष्ठ अभियंता गोविंद शेळके - ओपन जगह का ५०० sqft , वेवसाईक गालो के काम का ३०० sqft और रेसिडेन्सल रूम का २०० sqft के हिसाब से अवैध बांधकाम करने वालो से रिश्वात लेते हैं ? और इस्का १०% इन्के दवारा नियुक्त किये गय एजन्ट को देते हैं इसके बदले ये एजन्ट अवैध बांधकाम करने वालो को मनपा का डर दिखाते हैं और इन्की मिटिंग मनपा अभियंता से करते हैं और रिश्वात का पॆसा पार्टी से लेके मनपा अधिकारी तक पहोनचाते हैं ! मनपा इमारत विभाग का काम हे की इनके क्षेत्र मे चल रहे हर प्रकार के अवैध बांधकामो पे कडी कारवाई करे इसके एवज़ मे मनपा इन अधिकारीयो को लाखो की तंखा देती हे परंतु वो अवैध बांधकामो पे कारवाई नही करते और अवैध बांधकाम करने वाले भु-माफियाओ से रिश्वात लेके इनके कामो के संरक्षण देते है ! ऐसे ही तीन अवैध बांधकाम वार्ड क्र ८३ मे चल रहे हे .इस क्षेत्र मे काम करने वाले भू-माफियओ से कनिष्या अभियंता गोविंद शेळके ने अपने एजेंट की सहायता से लाखो की रिश्वात ली हे इस लिये कनिष्ठ अभियंता शेळके इन अवैध बांधकामो को किसी प्रकार का नोटीस नाही दे रहे हे और ना ही इन अवैध रूप से चाल रहे बांधकामो की इन्ट्री डिटेक्शन डायरी मे कर रहे हैं और ना ही इन अवैध कामो की मेजरमेंट ली और ना ही इन कामो का फोटो लिया .नाम ना बताने की शर्त पे मनपा के एक कर्मचारी ने बताया के कनिष्ठ अभियंता शेळके ने उनके वार्ड मे चल रहे तीन अवैध बांधकाम से लाखो की रिश्वात लिये और वो पैसे लेके ४ दिन के लिये अपने गाव गाय थे और उन्होने रिश्वात के पेसो से वहाँ ट्रेक्टर और मवेशी खरीदे और मवेशी बांधने के लिये शेड बनाये !सूत्र के अनुसार कनिष्ठ अभियंता शेळके अब गाव से आगय हे और ड्युटी भी जॉईंट किये लेकिन उनके क्षेत्र मे चल रहे अवैध कामो पे कारवाई नही कर रहे हैं इससे शेळके साहब का भ्रष्टाचार साबीत होता हे ! क्या मनपा आयुकत इकबाल सिंहग चहेल रिश्वात खोर कनिष्ठ अभियंता गोविंद शेळके पे करेंगे कारवाई ?
Post A Comment: