Home
Unlabelled
मनपा के पूर्व मे बचाया जा रहा हे अवैध बांधकाम
महाकाली केवास रोड पे बने
अवैध काम पे नहीं हो रही
कार्रवाई !
भ्रष्टाचार के मामले मे पकड़े गय मुकादम कुमार नाइक को मिली क्लीन चीट लेकिन नहीं छुट रही भ्रष्टाचार की आदत ?
मुकादम कुमार नाइक जा चुके हैँ एक बार जेल
मुंबई,अंधेरी पूर्व महाकाली केवास रोड पे स्थित शशिकान बार के बाजू मे अवैध रूप से बने बांधकाम पे मनपा के पूर्व ईमारत विभाग के कनिष्ठ अभियंता केगड़े और मुकादम कुमार नाइक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हे ,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केगड़े और कुमार नाइक ने इस अवैध बांधकाम को करने वाले दुकान के मालिक से 5 लाख की रिश्वत ली इस ? आपको बता दे के मुकादम कुमार नाइक कुछ साल पहले एंटी करप्शन विभाग द्वारा जेल भी जा चुके हैँ शायद उनके दिल से जेल जाने का डर निकल गया हे इस लिए अभी भी वो अवैध बांधकामो को पैसे लेके बचाने का काम कर रहे हैँ इसके सबूत ये हे के इनके क्षेत्र मे चल रहे अवैध बांधकामक की इंटरी वो डिटेक्शन डायरी मे नहीं करते जिसकी वजह से अवैध बांधकाम मनपा विभाग के रिकॉर्ड मे नहीं आपाते और वो अवैध बांधकाम कार्रवाई से बच जाते हे ।ऐसा हि एक अवैध बांधकाम गले का बांधकाम महाकाली केवस रोड पे शशिकांत बार के बाजु मे हुवा जिसकी कई समाज सेवकों ने लिखित शिकायत भी की थी लेकिन इस्पे कोई कार्रवाई नहीं वैसे. वैसे हि ईक और बांधकाम सत्य साईबाबा मंदिर के सामने मैदान पे अभी भी चल रहा हे उसकी भी डिटेक्शन डायर मे मुक़दम कुमार नाइक इंट्री नहीं कर् रहे हैँ इस से ये साफ होता हे की इनकी भ्रष्टाचार करनेकी आदत नहीं गई । अब देखना हे के मनपा आयुक्त इक़बाल सिंह चाहल कनिष्ट अभियानता केगड़े पे और मुकादम कुमार नाइक पे क्या करवाई करते हैँ !
Back To Top
Post A Comment: