दिउ-दमन शहर मे फिर खुले जुवे के अड्डे प्रशाशन हुवा नतमस्तक ?
IPS विक्रमजीत सिंह के पदभार समहालते ही फिरसे खुले जुवो के अड्डे !
मुंबई और गुजरात से सटे दाऊ-दमन ,कच्ची दाम,नानी दमन
केवरिया पड़िया,धाबेल, गिरीश बार,किंग्स होटल,इत्यादि जगहों पर पिछले २ साल से बंद सभी जुवे के अड्डे दुबारा बिना किसी डर के शुरु हो चुके हैँ ! पिछले IPS अधिकारी श्री.अमित शर्मा दमन मे चल रहे हर प्रकार के गैर कानूनी धंदो को रेड मार के केस बना के कानूनी तरीके से बंद कराय थे जिसमे रमेश चपटा का धंदे और रमन की चाल जैसी रेड दमन पुलिस विभाग के लिए एक उधारण हे इस तरह जुवे के सभी अड्डे,मटके के धंदे,किंग्स होटल मे चल रही वेश्याले ,IPL क्रिकेट मैच का सट्टे का धन्दा इत्यादि सभी प्रकार के गैर कानूनी धंदो को बंद कराया और गैर कानूनी धंदा करने वालो पे कानूनी शिकंजा कसा जिस से सभी गैर कानूनी धंदा करने वालों को अपने अपने गैर कानूनी धंदों को तुरंत बंद करना पड़ा ! पिछले महीने दमन के IPS अधिकारी श्री.अमित शर्मा का तबादला हो गया और उनकी जगह २००४ बेच के विक्रमजीत सिंह को दमन का पदभार समहालने दमन भेजा गया और उनके पदभार समहालते ही कुछ ही दिनों मे सभी बंद गैर कानूनी धंदे दुबारा चालु हो गय,होटल मे वेश्याओ के धंदे चालु हो गय,क्रिकेट IPL के स्टटे,मटके के धंदे सभी प्रकार के गैर कानूनी धंदे दोबारा जोरो-शोर से शुरु हो चुके हैं. सूत्रों के अनुसार आसिफ,अमित केवड़िया और भूरा नाम के ये जुवा माफिया दमन पुलिस के एक भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर की मदद से सभी बंद जुवे के धंदे पुलिस को मैनेज करके दोबारा चालू किय हे एक बड़ी रकम रिश्वत के तोर पे उस पुलिस अधिकारी को दी गई हे इस लिए दक्ष नागरिकों तथा समाज सेवको की कमप्लेन करने के बाद भी दमन पुलिस इन जुवे के अड्डो पे रेड नहीं करती तथा कोई कार्रवाई नहीं करती और पत्रकारो को भी इन जुवे के अड्डो की खबर ना छापने के लिए डराया जा रहा हे झूटी FIR करवाने की धमकी दी जा रही हे और दमन पुलिस इन जुवे के अड्डो के खिलाफ आ रही लिखित शिकायतों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही हे.सूत्रों का यहाँ तक कहना हे आसिफ, अमित केवड़िया और भूरा प्रशाशन के किसी बड़े अधिकारी के PA को मैनेज करके यह गैर कानूनी धंदे का रैकेट चला रहे हैं जिसमे दमन पुलिस का एक अधिकारी ,एक होटल का मालिक शामिल हे,जनता इस न्यूज़ के माध्यम से माननीय श्री.प्रफुल पटेलजी से यह जानना चाहती हे के सरकार ने IPS विक्रमजीत सिंह को दाऊ -दमन शहर मे कानून वेवस्था को मज़बूत करने तथा दमन मे शांति से शाशन चलाने के लिए भेजा हे या गैर कानूनी धंदा करने वालो की मदद करने के लिए भेजा गया हे . यदी ईमानदारी से प्रशाशन चलाना हे तो सबसे पहले दमन के उस पुलिस अधिकारी का किसी और केंद्र शाशित प्रदेश मे तत्काल तबादला किया जाय और सभी जुवो के अड्डों को बंद किया जाय,और गैर कानूनी धंदा चलाने वालों पे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाय !
Post A Comment: