Home
Unlabelled
वार्ड ऑफिसर की लापरवाही से बन रहे हैँ अवैध बांधकाम ?
मनपा एच/पूर्व ईमारते विभाग के अभियंता नितिन की मदद से बन रहे हैँ अवैध बांधकाम !
व्हाइट आर्ट मंदिर मूर्ति के पास,सांताक्रूज़ सर्विस रोड प्रभात् कॉलोनी,सांताक्रूज़ पूर्व मुंबई ४०००५५ .
मुंबई,मनपा एच् /पूर्व कार्यालय से मात्र ५०० मिटर की दूरी पे व्हाइट आर्ट मंदिर के पास सर्विस रोड पे एक अवैध बांधकाम बिना मनपा अनुमती के चल रहा हे ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र के ईमारत विभाग के सहायक अभियंता नितिन की मिलीभगत से ये अवैध बांधकाम चल रहा हे और इस अवैध बांधकाम पे कार्रवाई ना करने के एवाज़ मे सहायक अभियंता नितिन ने कॉन्ट्रेक्टर से १५ लाख की रिश्वत ली हे ? और अपनी छवि को ईमानदार बताने के लिए मात्र नाम के लिए इस काम को नोटिस दिया गया हे ! नाम ना छापने की शर्त् पे विभाग के एक अधिकारी ने बताया के यदी कोई भी बांधकाम का स्लेब नहीं तोड़ा जाय तो समझ लो की मामला गड़बड़ हे कियु की लड़ी कोबा स्लेब हि तोड़ना करवाई का एक बड़ा हिस्सा होता हे ! ये अवैध बांधकाम हाईव्य से भी दिखाई देता हे आते जाते डीएमसी तथा वार्ड ऑफिसर को ये बांधकाम दिखाई नहीं देता क्या ? या डीएमसी और वार्ड ऑफिसर अपनी आँखों पे पट्टी बाँध के आना जाना करते हैँ या १५ लख मे इनका भी हिस्सा हे ?
Back To Top
Post A Comment: