साकीनाका बना जुवे और मटका का धंदा चलाने वालो का हब मार्केट !



लोकमानिये तिलक कंट्री बार के ऊपर बना जुवे का अड्डा !


मुम्बई, अंधेरी पूर्व मोहिली विलेज साकीनाका पाइपलाइन स्थित लोकमानिये तिलक कंट्री बार के ऊपर जुवे का अड्डा चल रहा हे . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकमानिये तिलक कंट्री बार के ऊपर बने अवैध माले मे ६ टेबल लगा के २४ घंटे क्लब चलता हे जिसमे २७ पत्ता २०० रु पॉइंट /  २१ पत्ता १०० रु/५० रु पॉइंट और ३पत्ता ५०० रु टेबल  का गेम चलता हे ये क्लब साकीनाका पाइपलाइन चंद्रकला देवी चाल मोहिली विलज इस पते पे चल रहा हे यहा से मात्र ५०० मिटर की दूरी पे मोहिली बिट चौकी क्र २ हे और जुवे का अड्डा चलाने वालो को इस बिट चौकी का डर हि नहीं इस का क्या अर्थ निकाला जाय ? ऐसे ही जरीमारी हरी मस्जिद के पीछे चंद्रा डॉक्टर डिस्पेंसरी के आस पास कई जुवे के अड्डे और आकड़े के धंदे दिन-रात चलते हैँ बिट चौकी क्र ४ जरीमारी से मात्र ७०० मिटर की दूरी पे यह जुवे और मटके के अड्डे चल रहे हैँ ! चंद्र डॉक्टर डिस्पेंसरी के पास संतोष नायर का क्लब दिन रात चलता हे , मुश्ताक कुरैशी और मुस्तकीम कुरैशी का क्लब और मटके का धंदा भी चलता हे जो मुस्तक के घर के पास कबूतर खाने पे ही चलता हे और थोड़ा आगे सलीम का मटके का अड्डा भी चलता हे वही पर ख़ैरु और आसिफ का जुवे का अड्डा भी दिन-रात चलता हे और जरीमरि मार्केट मे जुबेर का मटके का धंदा भी चलता हे ! इतना लिखने मे मुझे आश्चरिये हो रहा हे ऐसा प्रतिक होता हे के जरीमारी जुवे का धंदा और मटका चलाने वालो का हब मार्केट बन गया हे.शायद यहां के बिट चौकी के बीट मार्शल अपने काम मे हलगार्जी पना करते हैँ इस लिए बीट ऑफिसर और साकीनाका के वरिष्ठ अधिकारियों को इन जुवे के धंदे और मटको के अड्डो के विषय मे कुछ पता नहीं चलता हे और साकीनाका पोलिसे स्टेशन के बिट मार्शलों के हलगार्जी पने के कारण साकीनाका पोलिस स्टेशन भविष्य मे सुर्खियो मे आसकता हे ! अब देखना हे के साकीनाका पॉलिसे स्टेशन के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक बिट क्र २ और बिट क्र.४ मे चल रहे इन सभी धंदो पे क्या करवाई करते हैँ और अपने काम मे हलगार्जी पना करने वाले बिट मार्शलो पे क्या कार्रवाई करते हैँ !
Share To:

Post A Comment: