मनपा एल वार्ड के ४
अधिकारी
सस्पेंड ! फिर भी अवैध
बांधकाम धडल्ले से चल
रहा है !
साकिनाका कैलाश पुरम रोड पे भु-माफिय अकिल-वजिद का अवैध बांधकाम !
वार्ड के सहायक आयुक्त श्री.महादेव शिंदे
ख़ैरानी रोड पे भु-माफिया का अवैध बांधकाम इसे नोटिस देनेके बाद भी नहीं तोड़ने को तैयार ईमारत विभाग के AE ?
मुम्बई, पिछले दिनों WRE विभाग द्वारा मनपा एल वार्ड के ४ अधिकारियो को अपने काम के प्रती हलगार्जिपना करने तथा भ्रष्टाचार करने के लिए सस्पेंड किया गया ,परन्तु एल वार्ड ईमारत विभाग के अधिकारी मोटी चमड़ी के बने हुवे हे इसी लिए एल वार्ड मे कई वेवसायक गालों के बाँधकाम बीना मनपा अनुमाती के खुले-आम अवैध तरीके से चल रहे है और इमारत विभाग के भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेके अकील - वाजिद द्वारा बनाय जा रहे अवैध बांधकामो पे किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करते ? ऐसा हि एक वेवसायक काम ख़ैरानी रोड मे चल रहा हे इस अवैध बांधकाम को मिया कयूम भाई नाम के भु माफिया कर रहे हे .ये अवैध निर्माण पिछले १० दैनो से चल रहे हैँ ,इसमे एक काम अन्सा के सामने चालु हे और २ साकीनाका असल्फा रोड पे चल रहा हे सूत्रों के अनुसार भु-माफिय अकील--वाजिद
को इस क्षेत्र के ईमारत विभाग के AE का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हे ,यह AE ने भु-माफिय अकिल - वाजिद से ५ लाख की रिश्वत ली हे ? इसी लिए ईमारत विभाग के भ्रष्ट अधिकारी अकील - वाजिद द्वारा बनाय जा रहे अवैध बांधकामो पे किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करते ? ऐसा हि एक वेवसायक काम ख़ैरानी रोड मे चल रहा हे इस अवैध बांधकाम को मिया कयूम भाई नाम के भु माफिया कर रहे हे .ये भ-माफिया अपने हर अवैध बांधकाम मे एक बड़ा अमाउन्ट ईमारत विभाग के अधिकारी को देते हे ?ताके उसके द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माणो पे किसी प्रकार की कोई तोड़क कारवाइ ना हो ! इन विषय पे जब हमने मनपा आतिरिक्त आयुक्त पाश्चिम उपनगर अधिकारी से बात की तो उन्होंने हमे फोटो और अड्रेस ले कर हमें उनके कार्यालय बुलाया और इन अवैध कामो पे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया !
Post A Comment: