बोरिवली पोलीस स्टेशन की नाक के निचे चल रहा हे देहव्यापार का धंदा ?
वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक
श्री. निनाद सावंत
सोनल स्पा अंड सलून
सूमेर नगर कॉ ओप हाउसिंग ससायटी कोरा केंद्र बोरिवली (प) मुंबई-४०००९२
मुंबई जेसे बडे शहेर मे स्पा पार्लर की आड मे देहवेपार का धंदा बडी तेजी से फेल रहा हे ! येह स्पा मसाज पार्लर वाले मनपा विभाग के हेल्थ विभाग से लायसेन्स लिये बिना मसाज पार्लर शुरू कर देते है , सुत्रो से मिली जाणकारी के अनुसार बोरिवली पोलीस स्टेशन की हद मे सुमेर नगर कॉ ऑप सोसायटी बिल्डिंग के निचले मजले पे लखन यादव नाम का व्यक्ती सोनल स्पा अंड सलून नाम का मसाज पार्लर चला रहा हे जिसमे बंगाली लाडकियो से देहव्यापार कराया जाता हे ये देहव्यापार बोरिवली पोलीस की नाक के नीचे चल रहा हे ! सूत्रो के अनुसार स्थानिक बीट चवकी के अधिकारियों को मेनेज करके तथा बीट मार्शल को हाथ मे लेक यह देहव्यापार का धंदा बोरिवली पोलीस स्टेशन की हद मे खुलेआम चल रहा हे ! इस न्यूज के माध्यम से हम बोरिवली पोलीस स्टेशन के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक श्री. निनाद सावंत को उनके कार्यक्षेत्र मे चल रहे इस देहव्यापार की जाणकारी दे रहे हे अब देखणा हे क्या निनाद सावंत इस सोनल स्पा अंड सलून नामक मसाज पार्लर पे क्या कारवाई करते है .
Post A Comment: