वहीं, इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने उन्हें याद किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. वहीं, राहुल गांधी ने आज भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इंदिरा गांधी जयंती पर महिला शक्ति को दर्शाया जाएगा...
राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र से गुजर रही है. आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर इस यात्रा में केवल महिलाएं राहुल गांधी के साथ चलेंगी. ऐसा कर महिला शक्ति को दर्शाया जाएगा. इसमें कांग्रेस और पार्टी से जुड़ी शाखाओं की महिलाएं शामिल होंगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र से लेकर देश के अन्य कई हिस्सों से पार्टी की महिलाएं इस महिला शक्ति यात्रा में शामिल होंगी. इस तरह पार्टी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहती है.
मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा
गौरतलब है, भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़, हिंगोली और वाशिम जिलों को कवर कर चुकी है और अब अकोला, बुलढाणा जिले की ओर बढ़ रही है. 20 नवंबर यानि कल, ये यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी.
Post A Comment: