गुजरात विधानसभा चुनाव में एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है ऐसे में राजनीतिक दलों की ताबड़तोड़ रैलियां चल रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी फौज को मैदान में उतार दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राज्य में एक के बाद एक रैली को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं. पीएम आज 24 नवंबर को चार बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री की आज होने वाली रैली पालनपुर, मोडासा, दहेगाम और बावला में होंगी. पीएम की पहली रैली पालनपुर में सुबह 11 बजे होगी जिसक बाद दहेगाम में 1 बजे रैली को संबोधित करते दिखाई देंगे और उसके बाद पालनपुर और बावला में अपनी हुंकार भरेंगे.
दाहोद में पीएम ने जनसभा को किया था संबोधित
बुधवार 23 नवंबर को प्रधानमंत्री ने गुजरात के दाहोद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा आदिवासियों को पार्टी का भाई-बहन बताया. उन्होंने कहा कि, आजादी में आदिवासियों का बड़ा योगदान रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों की जिंदगी बदल दी है.
Post A Comment: