गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब दो दिन का समय बाकी है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सियासी दलों के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में डेरा डाला हुआ है. गुजरात चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार 29 नवंबर को थम जाएगा. ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगे.
पीएम मोदी सौराष्ट्र में करेंगे 4 रैलियां
पीएम मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में सोमवार (28 नवंबर) को सौराष्ट्र में धुआंधार चार रैलियां करेंगे. पीएम मोदी दोपहर में पालिताणा विधानसभा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद अंजार में सभा को संबोधित करेंगे. फिर जामनगर और राजकोट में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. अमित शाह खेरालु, सावली, भिलोडा और अहमदाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
Post A Comment: