श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब तिहाड़ जेल में है. आफताब का आज फिर से पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा सकता है. इससे पहले पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तीन बार कोशिश की जा चुकी है, लेकिन टेस्ट पूरा नहीं हो सका. आफताब ने अपना शातिर दिमाग लगाकर टेस्ट को बीच में ही रुकवा दिया था. वह टेस्ट के दौरान जानबूझकर बार-बार खांसने लगता था, जिससे टेस्ट को रोकना पड़ा था.
पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब ने कई अहम सवालों का जवाब नहीं दिया, आज फिर से उससे वो सवाल किए जा सकते हैं. फोरेंसिक साइंस लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने कहा, 'हमने आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा करने के लिए वीकेंड पर भी लैब खुली रखी थी. रविवार को हमें जांच टीम ने बताया कि उन्होंने तिहाड़ जेल से आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मंजूरी ले ली है. उम्मीद है कि उसे आज लैब लाया जाए.'
आफताब के नार्को टेस्ट की तैयारियां पूरी
पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब का नार्को टेस्ट भी होना है. नार्को टेस्ट के लिए भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने कहा, 'हमने नार्को टेस्ट की सारी तैयारियां कर ली हैं. मंगलवार शाम को आफताब के नार्को टेस्ट का पहला सेशन किया जा सकता है. दूसरा सेशन बुधवार को किया जा सकता है. यदि आफताब की तबीयत खराब हो गई, तो दूसरा और तीसरा सेशन गुरुवार-शुक्रवार को किया जा सकता है.'
Post A Comment: