नई दिल्ली. एलन मस्क ट्वीटर खरीदने के बाद कभी कर्मचारियों को निकालने और कभी उन पर दबाव बनाने के अलग-अलग तरीकों के लिए चर्चा में हैं. वह अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं कि लोगों की चर्चा के केंद्र में बने रहें. आज हम बात करेंगे उनके उस प्रोजेक्ट की, जिसका वीडियो सामने आने के बाद चर्चा होने लगी थी कि क्या एलन मस्क एक चिप के जरिये लोगों के दिमाग पर कंट्रोल हासिल करना चाहते हैं. दरअसल, उनके प्रोजेक्ट न्यूरालिंक ने साल 2021 में एक वीडियो जारी किया था, जिसमें एक बंदर ‘पेजर’ अपने दिमाग का इस्तेमाल कर वीडियो गेम खेलता हुआ दिखाई दे रहा था. बताया गया कि बंदर के दिमाग में एक चिप डाली गई है.
एलन मस्क के इस प्रोजेक्ट पर पशु अधिकार कार्यकर्ताओं और न्यूरो-साइंटिस्ट से लेकर मेडिकल एडवोकेट्स, मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट्स, एक्सपर्ट्स की नजर लगातार बनी हुई है. सभी जानना चाहते हैं कि अरबपति एलन मस्क की कंपनी ब्रेन मशीन इंटरफेस डेवलपमेंट कंपनी की ये योजना कहां तक पहुंच गई है. बता दें कि मस्क इस कंपनी के सह-संस्थापक हैं. मस्क की दो कंपनियां टेस्ला और स्पेस-एक्स जल्दी-जल्दी नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करती रहती हैं. इसके उलट न्यूरालिंक जानवरों में ब्रेन चिप इंप्लांट करने की कोशिश के शुरुआती चरण में ही है. कंपनी का मकसद है कि इसे इंसानों के दिमाग में डालकर उसकी क्षमता को बढ़ाया जा सके. दिमाग को कंप्यूटर से भी जोड़ा जा सकेगा.
Post A Comment: