बीजेपी के इस संकल्प रोड शो में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, सांसद डॉ. हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, सांसद रमेश बिधूड़ी देवली समेत तमाम दिग्गज नेता नजर आएंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान, जयराम ठाकुर और पुष्कर सिंह धामी भी जमकर प्रचार करेंगे.
कौन कहां करेगा संकल्प रोड शो
इन सभी नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मीनाक्षी लेखी मालवीय नगर विधानसभा में रोड शो करेंगे. केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और सांसद रमेश बिधूड़ी देवली विधानसभा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सांसद डॉ. हर्षवर्धन सदर बाजार विधानसभा तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राजौरी गार्डन विधानसभा में रोड शो करेंगे.
Post A Comment: