वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' को ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म को अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ की वजह से दर्शकों का लिमिटेड सपोर्ट मिल रहा है. ‘भेड़िया’ से एक सप्ताह पहले रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब भी तहलका मचाया हुआ है. इन सबक बीच कमाई की बात करें तो 'भेड़िया' मंडे टेस्ट में फेल होने के बाद मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. चलिए जानते हैं फिल्म का पांचवें दिन का कलेक्शन कितना रहा है.
'भेड़िया' की कमाई में मंगलवार को आई गिरावट
'भेड़िया' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्मेंस नहीं दे पा रही हैं. कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 7.47 करोड़ रुपये कमाए थे. वीकेंड पर भी फिल्म को अच्छा फुटफॉल मिला. बता दें कि रिलीज के दूसरे दिन 'भेड़िया' की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये कमाए. वहीं तीसरे दिन रविवार को 11.5 करोड़ की कमाई दर्ज की है. फिल्म के चौथे दिन की कमाई निराशाजनक रही और 'भेड़िया' ने सोमवार को कुल 3.85 करोड़ का कारोबार किया. वहीं मंगलवार, यानी पांचवें दिन का कलेक्शन भी आ गया है. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 'भेड़िया' ने मंगलवार को कुल 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 36.90 करोड़ रुपये हो गया है.
Post A Comment: