गुजरात विधानसभा की 182 सीट, हिमाचल विधानसभा की 68 सीट और दिल्ली एमसीडी के 250 वार्डों पर एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. अधिकतर एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी की सरकार एक बार फिर बनती दिख रही है तो वहीं हिमाचल में भी बीजेपी वापसी करती दिख रही है लेकिन कांग्रेस की सीटें भी कहीं आस-पास ही है. दोनों राज्यों में चुनावी करिश्मा करने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी को एग्जिट पोल के नतीजों में निराशा ही हाथ लगी है. हिमाचल में तो AAP अपना खाता भी नहीं खोलती दिख रही है.
हालांकि दिल्ली नगर निगम चुनाव में अरविंद केजरीवाल की लहर दिख रही है. आप बीजेपी के 15 साल के एमसीडी के किले को ध्वस्त करता हुआ दिखाई दे रहा है. आइए देख लेते हैं हिमाचल, गुजरात और दिल्ली नगर निगम चुनाव के पोल्स ऑफ पोल के नतीजे
हिमाचल प्रदेश के सभी एग्जिट पोल
एबीपी सी वोटर
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33 से 41, कांग्रेस को24 से 32 और आम आदमी पार्टी को शून्य सीटें मिलती दिख रही हैं.
आज तक एक्सिस माय इंडिया
आज तक एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, बीजेपी को 24 से 36, कांग्रेस को 30 से 40 और आम आदमी पार्टी को शून्य सीट मिल रही हैं.
इंडिया टीवी-मैटराइज एग्जिट पोल का अनुमान
इंडिया टीवी-मैटराइज एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी को 35 से 40 सीटें, कांग्रेस को 26 से 31 और आम आदमी पार्टी को शुन्य सीटें मिलेंगी.
न्यूज़ 24-टुडे चाणक्य
इस एग्जिट पोल में हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी को बराबार 33-33 सीटें मिल रही हैं जबकि आप को यहां भी जीरो सीट मिल रही है.
न्यूज़ एक्स-जन की बात
न्यूज़ एक्स-जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 32 से 40, कांग्रेस को 27 से 34 और आम आदमी पार्टी को जीरो सीटें मिल रही हैं.
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क के एग्जिट पोल में बीजेपी को 34 से 39, कांग्रेस को 28 से 33 और आप को शून्य से एक सीट मिलती दिख रही हैं.
टाइम्स नाउ इटीजी
इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 34 से 42, कांग्रेस को 24 से 32 और आप को शुन्य सीटें मिलती हुई दिख रही हैं.
गुजरात के एग्जिट पोल के नतीजे
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 128 से 140, कांग्रेस को 31 से 43 और आम आदमी पार्टी को 3 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं.
आजतक-एक्सिस माय इंडिया
आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 129 से 151, कांग्रेस को16 से 30 कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को 9 से 21 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी एग्जिट पोल
इंडिया टीवी एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 112 से 121, कांग्रेस को 51 से 61 और आम आदमी पार्टी को4 से सात सीटें मिलने का अनुमान है.
न्यूज़ 24-टुडे चाणक्य
न्यूज़ 24-टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को गुजरात में 150 सीटें, कांग्रेस को 19 और आप को 11 सीटें मिल रही हैं.
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क बीजेपी को राज्य में 128 से 148, कांग्रेस को30 से 42 और आप को दो से 10 सीटें दे रहा है.
टाइम्स नाउ इटीजी
टाइम्स नाउ इटीजी एग्जिट पोल में बीजेपी को राज्य में 135 से 145, कांग्रेस को 24 से 34 और आप को 6 से 16 सीटें दे रहा है.
MCD एग्जिट पोल के नतीजे
आजतक-एक्सिस माय इंडिया
आजतक-एक्सिस माई इंडिया दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें, बीजेपी को 69 से 91 सीटें और कांग्रेस को 3 से साच सीटें दे रहा है.
न्यूज़ एक्स-जन की बात
इस एग्जिट पोल में AAP को 159 से 175 सीटें, बीजेपी को 70 से 92 सीटें, और कांग्रेस को चार से सात सीटें मिल रही हैं.
टाइम्स नाउ- ईटीजी
इस एग्जिट पोल के मुताबिक, AAP को 146 से 156 , बीजेपी को 84 से 94 और कांग्रेस को 6 से 10 सीटें मिल रही हैं.
Post A Comment: