पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ शुरू होते ही आए दिन सुर्खियों में रहता है. बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. शो के हालिया एपिसोड में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के बीच भी काफी लड़ाई हुई. एक बार अंकित ने प्रियंका के लिए सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) से कहा था, “ये सिर्फ गेम की ही बात करती है.” एक टास्क के दौरान ये स्टेटमेंट बाहर आया और प्रियंका को पता चला कि, अंकित ने उसके लिए ये बातें कहीं.
प्रियंका को जब पता चला कि, अंकित ने ये बातें कही हैं तो वह आगबबूला हो गईं. अंकित प्रियंका को समझा रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस बात मानने को तैयार नहीं थीं. वह चुपचाप प्रियंका की बातें सुन रहे थे. गार्डन एरिया में साजिद खान अंकित को कह रहे थे कि, उन्हें प्रियंका को मनाते रहना चाहिए. इस दौरान साजिद को अपने एक्स रिलेशनशिप की याद आ गई.
Post A Comment: