हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में 'पठान' का 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) गाना रिलीज हुआ है, इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के जरिए पहनी गई ड्रेस को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. जिस पर तमाम सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस मामले को लेकर अब छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपनी राय रखी है, साथ ही उन्होंने 'बेशर्म रंग' गाने को विवादित बताने वालों पर भड़ास निकाली है.
'पठान' के 'बेशर्म रंग' गाने के विवाद पर बोलीं रश्मि देसाई
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. इसकी झलक आपने बिग 'बॉस सीजन 13' के दौरान तो देखी ही होगी. अक्सर अपनी बात को बेझिझक तरीके से कहने वालीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने फिल्म 'पठान' के 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) गाने पर छिड़े विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है. इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कहा है- 'यह एक फिल्म है, न कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के बारे में कोई मसला. फिल्म के गाने में उन्होंने एक आर्टिस्ट की तरह ही अपनी भूमिका दिखाई है.'
'मैंने पहले कभी भी दीपिका को इस तरह से नहीं देखा है लेकिन अपने किरदार के लिए उन्होंने ऐसा किया है, हम लोगों को ये समझने की जरुरत है कि ये आर्टिस्ट फिल्म के हिसाब से काम करते हैं. ऐसे में हमको उनका हौंसला अफजाई करना चाहिए न उनको नीचा दिखाना चाहिए और फिर हर बात में टिप्पणी करना जरूर नहीं हैं. फिल्म ही हैं जो आपको सपने दिखाती हैं. बाहर की दुनिया से रूबरू कराती है. इतना भी नहीं करना चाहिए जो चुभ जाए. इस तरह से रश्मि देसाई ने 'पठान' के 'बेशर्म रंग' गाने पर अपनी राय रखी है.'
Post A Comment: