दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें मेयर के चुनाव पर हैं. निगम का नया मेयर कौन होगा? ये हर कोई जानना चाहता है, क्योंकि निगम के एकीकरण और चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहली बार एकीकृत निगम का पहला मेयर चुना जाएगा. मेयर कौन होगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि दिल्ली नगर निगम की पहली मेयर एक महिला ही बनेगी.
दिल्ली नगर निगम एक्ट के मुताबिक, चुनाव के बाद महापौर और उपमहापौर का पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है. ऐसे में पहले साल में महिला पार्षद ही महापौर और उपमहापौर बनती हैं. क्योंकि पांच साल के कार्यकाल में हर साल नया मेयर चुना जाता है तो उसमें पहला साल महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि तीसरा साल अनुसूचित जाति से चुने हुए पार्षदों के लिए आरक्षित रखा गया है और बाकि साल जनरल सीट के लिए है.
Post A Comment: