प्रधानमंत्री के बारे में विवादास्पद टिप्पड़ी करने वाले कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी दमोह जिले में पटेरिया के निवास से की गई. सोमवार को पन्ना के पवई थाने में पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पन्ना पुलिस पटेरिया को लेकर रवाना हो गई है. वहीं कांग्रेस पटेरिया के इस बयान से पूरी तरह अलग कर लिया है. साथ ही ये भी कहा है कि ऐसे बयान स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे.
पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को उनके निवास हटा से पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया.पन्ना पुलिस ने सुबह चार बजे उनका घर घेर लिया था और साढ़े पांच बजते ही राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पटेरिया को पवई थाना लेकर पहुंची. वहां उन्हें आज सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा.
Post A Comment: