संजय राउत ने अपने एक इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे के पिता बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से जुड़ा एक सवाल पूछा था, इसपर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने क्या जवाब दिया है आप भी जानिए.
संजय राउत ने अपने एक इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे के पिता बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से जुड़ा एक सवाल पूछा था, इसपर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने क्या जवाब दिया है आप भी जानिए.
उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे के बारे में क्या कहा?
इसपर उद्धव ठाकरे ने जवाब देते हुए कहा, 'पहले एक बात स्पष्ट तौर पर बताने और सभी को स्पष्ट तरीके से समझने की आवश्यकता है. समान नागरिक कानून का आपने जो मुद्दा उठाया, उसे उस वक्त शिवसेना प्रमुख ने खुलकर समर्थन दिया ही था. अनुच्छेद 370 हटाने का खुले तौर पर समर्थन किया था. क्योंकि उस समय हिंदुत्व का एक सपना था. हिंदुत्व से प्यार था और उस हिंदुत्व की एक विचारधारा के कारण शिवसेना प्रमुख ने इन मुद्दों को खुलकर समर्थन दिया. उसी तरह मैंने भी दिया है.'
हिंदुत्व के मुद्दे पर क्या बोले ठाकरे?
हिंदुत्व के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अब उनके हिंदुत्व को जांचने का समय आ गया है ये इसलिए मैं कहता हूं, तब जनसंघ की या उनकी घोषणा थी, एक विधान, एक निशान, एक प्रधान. अब उसमें ही उन्होंने जोड़ दिया ‘एक ही पार्टी’. जिसे मैं और जनता कदापि मंजूर नहीं कर सकते. देश एक मंजूर. एक निशान मंजूर. एक प्रधान कहें तो वो जनता द्वारा चुना हुआ होना चाहिए. लेकिन एक दल की यदि जब आप बात करते हो तो हम कभी भी मंजूर नहीं करेंगे.' अभी का आपका हिंदुत्व, उस हिंदुत्व के नाम पर जो चाहो वो करोगे, तो यह इस देश में ही नहीं, बल्कि विश्व में हिंदू कदापि नहीं स्वीकारेंगे और इसलिए… हम कहते हैं कि मट्ठा भी फूंक-फूंक कर पीने का समय आता है.
Post A Comment: