NCP से राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल का मानना है कि महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार लोकप्रिय नेता हैं, इसलिए उन्हें आज नहीं तो कल मुख्यमंत्री बनने का मौका जरूर मिलेगा।
प्रफुल्ल ने नागपुर में यह बात कही। प्रफुल्ल बोले- जो लोग काम करते हैं, उन्हें मौका मिलता ही है। अजित दादा को भी मिलेगा।
दरअसल, 24 जुलाई को कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया था कि अजित 10 अगस्त को एकनाथ शिंदे की जगह राज्य के मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के CM शिंदे और विधायकों की अयोग्यता पर 10 अगस्त तक फैसला आ सकता है। इसके बाद अजित को सीएम बनाया जाएगा।
देवेंद्र फडणवीस ने चव्हाण के दावे को खारिज किया
24 जुलाई को ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने चव्हाण के दावे को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि तीनों दल- भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), NCP (अजित पवार गुट) के तीनों नेताओं को यह स्पष्ट है कि शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। राज्य सरकार में कोई बदलाव नहीं होगा।
फडणवीस ने कहा था- किसी को भी अपने मन में कोई भ्रम नहीं रखना चाहिए। अगर विपक्ष ऐसी कोशिश करता है, तो इसका मतलब है कि वे पतंगबाजी कर रहे हैं और उनकी पतंग जल्द ही कटने वाली है।
Post A Comment: