बिग बॉस ओटीटी 2 अब अपने अंतिम चरण में पहुच गया है. सलमान खान के इस शो के ग्रैंड फिनाले में बस 3 दिन ही बचे हैं चलिए जानते हैं ये शो कब और कहां होगा.
बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 काफी सक्सेसफुल रहा है और इसी के साथ इसे काफी पॉपुलैरिटी भी हासिल हुई है. अब ये शो अपने फिनाले के बेहद नजदीक पहुंच चुका है. इसी के साथ फैंस में भी ये जानने के लिए बेहद एक्साइटमेंट है कि इस सीजन का विनर कौन होगा? चलिए यहां जानते हैं सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले कब और कहां होने जा रहा है और किन कंटेस्टेंट्स के बीच बिग बॉस ओटीटी 2 की चमचमाती ट्रॉफी के लिए जंग होगी?
बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले कब और कहां होगा?
बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त को होने जा रहा है.यानी सलमान खान के इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में महज 3 दिन ही बचे हैं. इसी के साथ बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगा. फिनाले में कई सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है. ये शो रात 9 बजे के बाद जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है. खास बात ये है कि इस बार बिग बॉस का फिनाले रविवार को नहीं बल्कि सोमवार को होगा.
किन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी फिनाले की जंग?
बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी के लिए अब 5 फाइनलिस्ट के बीच जंग होगी. इन कंटेस्टेंट में अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, एल्विश यादव, पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे शामिल हैं. ऐसे में हर किसी की निगाह इस पर टिकी हुई है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन कंटेस्टेंट अपने घर ले जाएगा.
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर को इस बार प्राइज मनी के तौर पर 25 लाख रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी के साथ विजेता को लाइफ टाइम ग्रॉसरीज की सप्लाई भी फ्री में मिलेगी.
बता दे कि बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को जियो सिनेमा पर हुआ था.
Post A Comment: