अंजिल आनंद इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. उन्हें करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी में देखा गया.


एक्ट्रेस अंजलि आनंद की हाल ही में स्टंट बेस्ड शो की जर्नी खत्म हुई. शो में उनकी जनी कुछ खास नहीं रही. वो ज्यादातर स्टंट परफॉम ही नहीं कर पाईं और इसी वजह से वो शो से एविक्ट हो गईं. हालांकि, एक्ट्रेस शो से एविक्शन से निराश नहीं हैं. 

इंडिया टुडे से बात करते हुए इस बारे में उन्होंने कहा- 'मैं चार हफ्ते तक शो में रही. मुझे खुद पर गर्व है. मैं निराश नहीं हूं. मैं अपना बेस्ट दिया.' 

अंजलि को शो में लगी चोट

एक्ट्रेस ने आगे शो में लगी चोटों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'बहुत सी चीजों ने मुझे जिंदगीभर के लिए जख्मी कर दिया है. जब से मैं वापस आई हूं मेरी कलाई में दिक्कत हो रही है. मेरी पीठ के ऊपरी हिस्से में भी दिक्कत है. मेरे शरीर पर कुछ निशान हैं जो अभी तक नहीं गए हैं.'

बता दें कि अंजिल आनंद को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया. फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार को उसकी अपीरियंस के आधार पर जजमेंट मिलती है.

अपीरियंस को लेकर हुईं जज

अंजलि आनंद ने अपनी अपीरियंस को लेकर मिलने वाले जजमेंट पर कहा, 'लोगों ने मुझे जज किया है, ये केवल ऑनलाइन ही हुआ है. बहुत से लोगों में इसे मेरे चेहरे पर करने की हिम्मत नहीं होती.'

अंजलि फिलहाल 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. फिल्म में एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभाया था. करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जया बच्चन, चूर्णी गांगुली और टोटा रॉय चौधरी भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

Share To:

Post A Comment: