राशिफल की दृष्टि से 20 अगस्त 2023, मेष, कर्क, धनु, मीन राशि वाले आज ना करें ये काम, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल, जानें आज का राशिफल
ज्योतिष के अनुसार 20 अगस्त 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पुरे दिन चतुर्थी तिथि रहेगी. आज पुरे दिन हस्त नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, साध्य योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है.
सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि -
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. बिजनस में सही जगह पर पैसों का निवेश करने से आपके बिजनस में बढ़ोतरी होगी. लक्ष्मी, साध्य, सर्वाअमृत योग के बनने से वर्कस्पेस पर स्मार्ट वर्क से आप सीनियर्स और बॉस को इम्प्रेस करने में सफल होंगे. फैमिली में पेरेंट्स के साथ मधुर संबंध बनेंगे. अविवाहितों के विवाह से संबंधित बाते चल सकती है. इकॉनोमिक प्रगति होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप हर प्रकार की समस्या हल कर पाएंगे. सामाजिक स्तर के कार्यो पर दूसरों की मदद करने से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स अपने मनचाहे फिल्ड में सक्सेस प्राप्त कर पाएंगे.
वृषभ राशि -
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. पॉलिटिकल पर्सन के सर्पोट से आपका बिजनस बढ़ेगा. वर्कस्पेस पर प्रमोशन एण्ड ट्रांसफर की पॉसिब्लिटि बन सकती है. स्टूडेंट्स को स्टडी में अपने मन पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. फैमिली में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. दाम्पत्य जीवन के लिए समय बेहतर नहीं रहेगा कुछ अनबन की संभावना बन सकती है. गले में इंफेक्शन हो सकता है. सेहत के मामले में खान-पान का ध्यान रखें.
मिथुन राशि -
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए में आऐगी कमी. बिजनस में आप असफल हो सकते है, लेकिन आप हार न माने कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. वर्कस्पेस पर वर्क लॉड ज्यादा होने से आप अपने कार्य समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे. फैमिली में आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा. रीढ में दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. संतान की किसी जिद्द को लेकर मैरिड लाइफ में विवाद बढ़ सकता है. लाइफ पार्टनर पर आपका विश्वास डगमगा सकता है. एग्जाम डेट्स और रिजल्ट डेट्स को लेकर स्टूडेंट्स परेशान रहेंगे.
कर्क राशि -
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. कोर्ट कचहरी रिलेटेड मामलों का रिज्लट आपके पक्ष में आने से आपकी बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. बेरोजगारों की जॉब सर्चिग पुरी होगी. फैमिली में आपको कोई जिम्मेदारी मिल सकती है. खर्चो के साथ-साथ आप अपने व्यवहार पर भी निंयत्रण करने में कामयाब होंगे.डायबिटीज पर्सन सेहत को लेकर सतर्क रहें. घर के बड़े बुजुर्ग की सलाह भविष्य में आपके लिए किसी मील के पत्थर के कम नहीं होगी. हॉलिडें होने के बावजुद भी बैंकिंग फिल्ड से जुड़े एर्म्प्लाइज के अचानक से कोई यात्रा हो सकती है.
सिंह राशि -
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से बिजनस में आपके हाथ मुनाफा लग सकता है. वर्कस्पेस पर वर्क लॉड बढ़ने से ऑवर टाइम करना पड़ सकता है. आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें व नकारात्मक बातों से भी ऊपर उठने का प्रयास करें. लाइफ पार्टनर का सहयोग आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा. फैमिली का माहौल अनुकूल रहेगा. एड़ी में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए टाइम अनुकूल रहेगा.
कन्या राशि -
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि. बिजनस में आए अवसर का लाभ उठाने में आप सफल होंगे. लक्ष्मी, साध्य, सर्वाअमृत योग के बनने से कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्लियर कर गॉवरमेंट एम्पलॉइज बनने वालों की विश पूरी हो सकती है. अपने क्रोध और उत्तेजना पर काबू रखने की विशेष आवश्यकता है. हेल्थ को लेकर अर्लट रहें. फैमिली से इकॉनोमिक हेल्प मिलेगा. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे को समझकर लाइफ को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे.
तुला राशि -
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चो को कम करने का प्रयास करें. आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिजनस में नई नीतियों को लेकर आप परेशान रहेंगे. वर्कस्पेस पर आपकी लेजिनेस आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है. व्यर्थ की दौड़ धूप और व्यस्तता बनी रहेगी. मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सेहत में सुधार लाएंगे. फैमिली में किसी महत्वपूर्ण निर्णय पर आपका निर्णय सबसे अलग रहने से आपकी बात को कोई नहीं मानेगा. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे का सहयोग करें जिससे आपके लाइफ बेहतर हो. स्टूडेंट्स को करियर संबंधी फैसले लेने में समस्यां आ सकती है.
वृश्चिक राशि-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से किसी बात लेकर काहसुनी हो सकती है. पब्लिक रिलेशन आपके लिए बिजनस रिलेटेड कुछ सॉर्सेज ला सकते हैं, जो आपके बिजनस को चार चांद लगा सकते है. वर्कस्पेस पर ज्यादा बदलाव और जॉब चेंजेज का मन बन सकता है. डाइजेशन से संबंधित समस्या हो सकती है. फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करेंगे, क्योंकि परिवार ही सबकुछ है. लाइफ पार्टनर के साथ हो रहा मनमुटाव दूर होगा, दिन आनंददायक बितेगा. सोशियल लेवल पर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कॉम्पिटिटिव एग्जाम में स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी.
धनु राशि -
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा. ग्रहों की चाल आपके पक्ष में आने से ऑनलाइन बिजनस में अचानक मुनाफा आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगा. वर्कस्पेस पर अपना टारगेट अचिव कर पुनः आप एम्प्लाइ आफ द मंथ का प्राइज प्राप्त करने में सफल होंगे. सेहत के मामले में जुकाम और एलर्जी की समस्या हो सकती है. फैमिली के किसी बड़े सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार भरी बातें होगी. अपने खर्चे और वाणी पर नियंत्रण करने की जरूरत है. र्स्पोट्स पर्सन को अपनी आशा के विपरीत परिणाम हासिल हो सकते हैं.
मकर राशि -
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कायों में मन लगेगा. पार्टनरशिप बिजनस के लिए दिन समृद्धि दायक रहेगा. वर्कस्पेस में आपकी योग्यता खुलकर लोगों के सामने आएगी जिससे आपको भविष्य में फायदा मिलेगा. आप अपने किसी मनचाहे कार्य में रुचि लेंगे और उसमें अपना समय व्यतीत करेंगे. फैमिली में सुख शांति बनी रहेगी. संतान की गतिविधियां आप को कभी-कभी तनाव में डाल सकती है. समाजिक कार्य सुगमता से पूर्ण करेंगे जिससे समाज में आपका मान बढ़ेगा. स्टूडेंट्स के लिए टाइम अच्छा रहेगा.
कुंभ राशि -
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे. बिजनस में आ रही कुछ समस्यां को आप अपनी चातुर्यता से दुर करने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर कठिन कार्य करना पड़ेगा इसलिए हर समय तैयार रहें. फैमिली में आपको अपने गुस्से और व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा वरना बनती बात बिगड़ने में समय नहीं लगेगा. दाम्पत्य जीवन में रिलेशन को ठीक करने के लिए प्रयास में आप असफल होंगे. शरीर में इंफेक्शन की समस्या हो सकती है. सेहत को लेकर अर्लट रहें. प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए अभी समय आपके लिए सहीं नही है. किसी निजी कारण से यात्रा बन सकती है.
मीन राशि -
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर के साथ बिजनस में विस्तार की योजना बनाए. लक्ष्मी, साध्य, सर्वाअमृत योग के बनने से मेटल रिलेटेड बिजनस में प्रॉग्रेस होगी, साथ ही इकनोमिक प्रॉफिट भी होगा. वर्कस्पेस पर आर्थिक अस्थिरता दिख रही थी वह दूर हो जाएगी. स्टमक दर्द से संबंधित समस्या हो सकती है. फैमिली के द्वारा आपको प्रॉपर्टी से रिलेटेड मुनाफा होगा. लाइफ पार्टनर के साथ रोमांस में दिन गुजरेगा. आलस्य के चलते प्रॉफेशनल ट्रेवलिंग लेट हो सकती है. ए.आई स्टूडेंट्स के लिए टाइम बेटर रहेगा.
Post A Comment: