राशिफल की दृष्टि से 02 अगस्त 2023, मेष, कन्या, धनु, मीन राशि वाले ना करें ये काम, जानें आज का राशिफल
ज्योतिष के अनुसार 02 अगस्त 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 08:06 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी. आज दोपहर 12:58 तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा रात्रि 11:26 के बाद कुंभ राशि में रहेंगे.
आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि -
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव करें. आयुष्मान योग के बनने से डिजिटल प्लेस पर नए-नए क्लाइंट्स से कांटेक्ट होगा और आपके बिज़नेस की ग्रॉथ बढ़गी. पैसा अच्छा मिलने से नौकरी बदलने का मानस बन सकता है. फैमिली में आ रही समस्यां को आप अपनी बुद्धिमता से आसानी से हल कर लेंगे. लव एंड मैरिड लाइफ में हैप्पी मोमेंट आएंगे. सेहत को लेकर बनाए गए डाइट प्लान को फॉलो करेंगे. “हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य का खुद ही लेखक होता है.”र्स्पोट्स पर्सन अपने वांछित क्षेत्र में लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब होंगे. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्यक्रम में आपके नए कॉन्टेक्ट बनेंगे.
वृषभ राशि -
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. बिजनस में नए आर्थिक उपक्रमों और प्रॉपर्टी संबंधित निवेश आदि से संबंधित कार्यों को करने करने के लिए समय आपके लिए उचित है. आयुष्मान योग के बनने से ऑफिस में मल्टी टास्किंग स्किल के चलते आपकी सेलरी इंक्रिज हो सकती है. नौकरी से संबंधित मामलों में अधिक सक्रिय रहेंगे. एम्प्लाइज अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ने में सफल होंगे. जीवनसाथी और रिलेटिव के लिए आपके दिल में प्रेम का अंकुर फूट सकता है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ लॉंग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स स्टडी में कठिन मेहनत से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. “यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार हैं, तो सफलता आपकी गुलाम है.” बदलते मौसम से संबंधित समस्याएं अधिक रहेगी, इस दौरान स्वास्थ्य पर विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है.
मिथुन राशि -
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे. बिजनस में आपको कोई अपना ही धोखा दे सकता है. संभल कर रहे हैं. पैसों के लेन-देन में सावधान बरते. आपकी मूर्खता और हठधर्मिता के कारण आपके हाथ से गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्ट बिज़नेस की कोई बड़ी डील निकल सकती है. वर्कस्पेस पर आपके कार्यों के मध्य विरोधी मुश्किले खड़ी कर सकते है. “मुश्किल रास्ते अक्सर खूबसूरत मंजिल तक पहुंचाते है.” एम्प्लाइज को कानुनी कार्य को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा तलब किया जा सकता है. आप पर कार्य का प्रेशर ज्यादा रहेगा. जीवनसाथी और रिलेटिव से तिखी नोक-झोक हो सकती है. नियंत्रित भाषा का प्रयोग करें. लव एंड लाइफ पार्टनर आपकी बात को अनसुना करेंगे जो आपको नहीं सुहाएगा. र्स्पोट्स ट्रेक पर अपना बेस्ट देने में सफल नहीं हो पाएंगे. बुखार, डेंगु, टाइफाइड जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकते है.
कर्क राशि -
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी. बिजनस में किसी बड़े आर्थिक खींचतान से दूरी बनाएं रखनी होगी. वर्कप्लेस पर सहकर्मी को साथ लेकर किए गए कार्यों में आपको फायदा होगा. एम्प्लाइज फालतु की राजनीतिक बहसबाजी से स्वयं को अलग ही रखें तो उनके लिए बेहतर रहेगा. एम्प्लॉयड एंड बेरोज़गार लोग इंटरव्यू आसानी से क्लियर कर लेंगे. जीवनसाथी और रिलेटिव से वार्तालाप के समय अपने ईगो को अलग रख कर ही उनसे वार्तालाप करें. और अपने जीवन को खुशनुमा बनाएं. लव एंड मैरिड लाइफ में आप पार्टनर को खुश करने में आप कामयाब होंगे. स्टूडेंट्स अध्ययन में दूसरों की हेल्प लेने में संकोच न करें. स्वास्थ्य में अपनी चुस्ती-स्फूर्ति के कारण आप कामकाज में भी बेहतर तरीके से ध्यान दे सकेंगे.
सिंह राशि -
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. आयल एंड केमिकल बिज़नेस में आपके द्वारा किए गए प्रयासों से आपको धन लाभ होगा. बिजनस में आपके खर्चा में बढ़ोतरी होगी. कई कार्य आपके अनुरूप न होने से आप परेशान रहेंगे. आयुष्मान योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी मनचाही जगह पर ट्रांसफर की संभावना बन सकती है. एम्प्लाइज का मूड भी बार-बार बदलता रहेगा. जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ वाणी में कड़वाहट और चिड़चिड़े स्वभाव के चलते संबंधों में दरार आ सकती है. फ्रेंड्स आपकी किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. जिसका असर आपके अध्ययन पर पड़ेगा. सर दर्द, घबराहट, बेचैनी और अनिन्द्रा की समस्या से स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है.
कन्या राशि -
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. आयुष्मान योग के बनने से बिज़नेस में अटक हुए टेंडर मिलने से आपका व्यापार नई रफ्तार पकडे़गा. बिजनस में किसी काम के सिलसिले में विदेश की यात्रा होगी. यात्रा के दौरान किसी बड़े बुजुर्गो से मुलाकात होना आपके बिजनस के लिए फायदेमंद साबित होगा. आपका नेटवर्क बढ़ेगा. नई नौकरी की ज्वाइंनिग आपको मिलने के साथ-साथ पदौन्नती के चांसेज भी बनेंगे. एम्प्लाइज की महत्वाकांक्षाएं भी तेज हो सकती हैं. दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव से आपके संबंध सुखमय रहेंगे. लव एंड मैरिड लाइफ में कुछ नया करने की प्लानिंग बना सकते है. कम्प्यूटर स्टूडेंट्स को आसानी से सफलता मिलेगी. सेहत में सुधार आने से आपकी चिंता में कमी आएगी.
तुला राशि -
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी. व्यापार में कर्मचारियों के आलस और लापरवाही के कारण आपको घाटा हो सकता है. “जो आलसी होते है, उनका कोई काम नहीं होता है.”बिजनस में आर्थिक मामलों को लेकर सचेत रहने की जरूरत महसूस होगी. कागजी कार्यवाही पर ज्यादा ध्यान दें. एम्प्लाइज को किसी भूमि-भवन के केस के चलते उच्च अधिकारियों से कुछ सुनना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपको खराब समय का शिकार होना पड़ सकता है. दोपहर तक संभलकर रहे. शाम होते-होते समय आपके पक्ष में आ जाएगा. स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटि में ज्यादा बिजी रहने से अध्ययन की तरफ ध्यान नहीं दे पाएंगे. डिफेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स फिजिकल एंड मेन्टल प्रेपर न होने के कारण निराश रहेंगे. प्रातः काल शारीरिक और मानसिक खुशी के लिए आप किसी नजदीकी पार्क में टहलने जाएं.
वृश्चिक राशि -
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगे जिससे पराक्रम में वृद्धि होगी. व्यापार के साथ-साथ अन्य नए व्यापार को करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें उसके बाद ही आगे की कार्यवाही करें. बिजनस में आपको अपनी प्रोफेशनल प्रगति पर विशेष ध्यान देना होगा. नौकरी में उन्नति के लिए आप गंभीर बने रहेंगे. एम्प्लाइज के कार्यों में बाधाएं आ सकती है. स्टूडेंट्स अध्ययन में अपने आप को एकाग्र नहीं कर पाने से परेशान होंगे. जीवनसाथी और रिलेशनशिप में रोमांस के लिए थोड़ा समय निकालना आपके लिए अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय थोड़ा सा डिर्स्टब रहेगा कमर दर्द और थकान ज्यादा रहने से आप आलसी बने रहेंगे.
धनु राशि -
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेगे जिससे फाईनेशिल प्रोबलम हो सकती है. आयुष्मान योग के बनने से फिल्म मेकिंग एंड डिजिटल वीडियो प्रोडक्शन बिज़नेस में समय आपके फेवर में रहेगा. हालांकी कुछ हद तक किसी प्रकार के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है. बिजनस में होने वाले ज्यादातर फैसले आपके ही फेवर में होंगे. वर्कप्लेस पर कोई नई भावनात्मक शुरुआत हो सकती है. एम्प्लाइज कार्यक्षेत्र पर सहकर्मी के साथ बुरा बर्ताव करेंगे लेकिन बाद में उनको पछतावा होगा. दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के साथ अपने व्यवहार में मधुरता लाने में सफल होंगे. स्टूडेंट्स को मेहनत के अनुरूप ही परिणाम प्राप्त होंगे. समाजिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है. गले में दर्द और मुंह के रोग होने की वजह से आप परेशान हो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें.
मकर राशि -
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक विकास. दोपहर बाद आपके व्यवसाय और आपके काम के परिणामस्वरूप लाभ मिलने से आपका आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. नौकरी की तालश कर रहे कर्मियों के द्वारा किए गए प्रयास में उन्हें सफलता मिलेगी. “जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.” एम्प्लाइज जल्दबाजी में किसी भी कार्य को नहीं करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में रोमांस की अधिकता रहने के कारण संबंधों के लिए समय बेहतर है. लव एंड मैरिड लाइफ में रोमांस व रोमांच का तड़का लगेगा. अध्ययन में विद्यार्थी धीमी गति से लेकिन लगातार आगे बढ़ने के प्रयास करेंगे. स्वास्थ्य को लेकर खासतौर पर हड्डियों की कमजोरी और महिलाओं के गर्भाधान से जुड़ी समस्या हो तो इस दौरान उपचार पर अधिक ध्यान देना होगा.
कुंभ राशि -
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान. बिजनस और पारीवारिक खर्चों में बढ़ोतरी से बिजनस में धन का प्रवाह अचानक से रूक जाने से आप परेशान रहेंगे. लेकिन धीरे-धीरे समय आपके अनुकूल हो जाएगा. वर्कप्लेस पर सिमित संसाधनों से काम चलाना होगा. एम्प्लाइज सरकारी व राजनैतिक कार्यों को लेकर परेशान रहेंगे. दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के लिए आप समय न निकाल पाने से परेशान होंगे. लेकिन फैमिली में सभी आपके कार्य में हाथ बटाएंगे. “दुनियां की सबसे मुल्यवान वस्तु अगर कोई हैं, तो वो है केवल परिवार.”लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ पिकनिक स्पॉट बेहतर टाइम स्पेंड करनी की प्लानिंग मन में रह जाएगी. विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक है उन्हें थोड़ा सा और इंतजार करना होगा. स्वास्थ्य को लेकर आप मानसिक बेचैनी के कारण थकावट महसूस करेंगे.
मीन राशि -
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने का प्रयास करें. बिजनस में ऐसे ही काम शुरू करें जो जल्दी पूरे हो जाएं. लेकिन वर्कस्पेस पर विरोधी आपके कार्य में गलतियां निकालकर बॉस को बताएंगें, आप अपने कार्य को और बेहतर करने प्रयास में लग जाएं. “जिंदगी में हर गलती एक नई सीख देकर जाती है.” एम्प्लाइज को अचानक कोई खास काम करना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव की जरूरतों और कामकाज के लिए आपको काफी समय देना पड़ सकता है. लव एंड लाइफ पार्टनर से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. स्टूडेंट्स की सीखने सिखाने में अधिक रूचि रहेगी. और उसमें वो सफलता भी प्राप्त करेंगे. हेल्थ संबंधी कुछ समस्या आलस्य, थकान और बेचैनी महसूस हो सकती है. सेमिनार के सिलसिले में ट्रेवलिंग हो सकती है.
Post A Comment: