नितेश राणे ने कहा, 'मैं तो रोज मछली खाता हूं. मेरी आंखें ऐश्वर्या राय जैसी हो जानी चाहिए थीं. मैं गावित साहब से पूछूंगा कि क्या इस पर कोई शोध है?'

 महाराष्ट्र में बीजेपी के मंत्री विजयकुमार गावित ने ऐश्वर्या राय को लेकर ऐसा बयान दिया जो चारों ओर चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि अगर आप रोजाना मछली खाएंगे तो ऐश्वर्या राय जैसी 'सुंदर आंखें' हो सकती हैं. नंदुरबार के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विजयकुमार गावित ने यह टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर बीजेपी नेता नितेश राणे ने प्रतिक्रिया दी. 

बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा, 'मैं तो रोज मछली खाता हूं. मेरी आंखें ऐश्वर्या राय जैसी हो जानी चाहिए थीं. मैं गावित साहब से पूछूंगा कि क्या इस पर कोई शोध है?'

विजयकुमार गावित ने ऐश्वर्या राय के बारे में कहा ये
गौरतलब है कि गावित ने कहा, 'जो लोग रोज मछली खाते हैं उनकी स्किन सॉफ्ट हो जाती है और आंखें चमक जाती हैं. जो कोई आपको देखेगा, आपकी ओर आकर्षित हो जाएगा.' वीडियो में विजयकुमार गावित कहते दिख रहे हैं, 'क्या मैंने आपको ऐश्वर्या राय के बारे में बताया है? वह मंगलुरु में समुद्र तट के पास रहती थीं और रोजाना मछली खाती होंगी. क्या आपने उनकी आंखें देखी हैं? मछली खाने से आपकी आंखें भी उनकी तरह हो जाएंगी.'

जब मंत्री के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हुआ तो उन्होंने इसपर सफाई दी. गावित ने कहा कि वह आदिवासियों को संबोधित कर रहे थे और उन्हें आदर्श उदाहरण देना चाहते थे. उनका कहना है कि मीडिया ने उनके बयान का अलग अर्थ निकाल लिया है. गावित ने कहा कि उनकी भी बेटियां हैं और ऐश्वर्या राय उनकी बेटी जैसी हैं. 

विजयकुमार गावित ने कहा कि ऐश्वर्या राय समझदार महिला हैं और समझती होंगी कि लोगों को ये समझाना आसान नहीं है कि मछली के तेल के क्या फायदे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मछली में ओमेगा-3 का पाया जाता है जो जो सूखी आंखों और ग्लूकोमा के लिए बेहद जरूरी है. 


Share To:

Post A Comment: