राशिफल की दृष्टि से 05 अगस्त 2023, मेष, कर्क, धनु, मीन राशि वाले आज ना करें निवेश, जानें आज का राशिफल
ज्योतिष के अनुसार 05 अगस्त 2023, शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह : तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी. आज पुरे दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है.
दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि -
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान. वेब डिजाइनिंग एंड प्रिंट मीडिया बिज़नेस में आपको सतर्क रहना होगा. वर्कस्पेस पर आपको हार्ड वर्क के साथ एक्स्ट्रा टाइम देना पड़ेगा. विकेंड पर थर्ड पर्सन से फैमिली का माहौल गड़बड़ा सकता है. दाम्पत्य जीवन औल प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ आपकी बॉडिंग अच्छी नहीं रहेगी. इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स को ध्यान पूर्वक पढ़कर ही सिग्नेचर करें. टेशन को लेकर अनिद्रा की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा. स्टूडेंट्स स्टडी करते समय अपनी एकाग्रता को बनाएं रखें तब ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे. “अगर लक्ष्य प्राप्त करने का ख्याल आपके मन में नहीं होगा, तो तुम्हारा जीवन कभी भी सुनहरा नहीं होगा.”
वृषभ राशि -
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन की संगत पर नजर रखे. इंडस्ट्रीज बिज़नेस में आप हर मुश्किल परेशानी को आसानी हल करने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर सतर्क रहते हुए आप अपने कार्य को पूर्ण करेंगे. फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉन्डिग अच्छी बनी रहेगी. “परिवार प्यार का दूसरा नाम हैं.”लव एण्ड लाइफ पार्टनर के साथ छोट-मोटा विवाद हो सकता है. सोशियल लेवल पर पॉलिटिकल इमेज बन सकती है. डायबिटीज की समस्या हो सकती है. निजी और ऑफिशियली यात्रा पर जाने की योजना बना सकते है.
मिथुन राशि -
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता व घर के बडो के आदर्शो पर चले. सुकर्मा योग के बनने से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिक बिज़नेस में आपके हाथ मुनाफा लगेगा. वर्कस्पेस पर कई दिनों से की जा रही हार्ड वर्क से ट्रांसफर और पदोन्नती के अवसन बन सकते हैं. दांतों में सुजन से आप परेशान रहेंगे. रिश्तों में हो रहे मनमुटाव दूर होंगे जिससे आपकी लाइफ पटरी पर आ जाएगी. पर्सनल एंड प्रोफेशनल लाइफ में फैमिली की सलाह आपके काम आएगी. स्टूडेंट्स और र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन सामान्य रहेगा. अचानक किसी कार्य को लेकर यात्रा की योजना बन सकती है.
कर्क राशि -
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक सुख मिलेगा. हॉटल और मॉटल बिजनस में अच्छी खबर मिल सकती है. बिजनस में आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावि रहेगे. नौकरीपेशा के लिए टाइम अच्छा रहेगा उन्हें उनके कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है. विकेंड पर सेहत का मामले में दिन बेहतर रहेगा लेकिन फिर भी सतर्क रहें. सुकर्मा योग के बनने से बेरो०ज़गार लोग जॉब पाने के प्रयास में सफल होंगे. फैमिली लाइफ में सब आपकी बातों से सहमत होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ घरेलु कार्यो में सहयोग करना आपके लिए हितकर रहेगा. कुछ थकान तो होगी लेकिन लाइफ पार्टनर के साथ आपकी बाँडिंग अच्छी बनेगी. स्टूडेंट्स शॉटकट को दूर कर हार्ड वर्क से बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे. “सफलता का कोई शॉटकट नहीं है इसके लिए कडी मेहनत करें.”
सिंह राशि -
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से अनबन हो सकती है. व्यापार में मैनपावर एंड टाइम की कमी के चलते आप कार्य कम्पलिट नहीं कर पाएंगे. “समय दिखाई नहीं देता पर लेकिन बहुत कुछ दिखा देता है.”वर्कस्पेस पर टीम लीडर के साथ वाद-विवाद न करें. इम्पोर्टेन्ट डिसिशन के टाइम सहीं नहीं है. फैमिली में बहस भरा दिन रहेगा. जीवनसाथी और प्रेमी से आपको संबंधों में ईमानदारी रखने की जरूरत है. सामाजिक प्लेटफॉर्म पर आप द्वारा की गई टिका-टिप्पणी आपके गले की फांस बन सकती है. स्टूडेंट्स के लिए दिन परेशानियां से भरा रहेगा.
कन्या राशि -
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बधो में मधुरता आएगी. सांझेदारी के बिजनस में आपको मुनाफा होगा. जिसे आप सही जगह पर निवेश करेंगे. वर्कस्पेस पर पदोन्नती के चांसेज बन सकते है. मोरल एंड सेल्फ कॉन्फिडेंस से आपके हर कार्य बनते जाएंगे. “अगर नियत अच्छी हो तो, नसीब कभी बुरा नहीं होता और आपके कार्य समय पर कम्पलिट हो जाते है.”पेरेंट्स के सहयोग से आपके हाथ मुनाफा लग सकता है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर स्टेट्स को लेकर थोड़े परेशान हो सकते है. प्रतियोगी परीक्षार्थी को कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
तुला राशि -
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेगे जिससे मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. पूर्व में किए गए निवेश से आपको मुनाफा होगा जिससे आपके बिजनस की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. वर्कस्पेस पर आपको नए अवसर हाथ लगेंगे. “मौके पर चौका मारने में सफल होंगे.“ यात्रा के समय नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. चेस्ट पैन की समस्या हो सकती है. लव लाइफ में नए प्रेम संबंध बन सकते है. फैमिल के साथ टाइम स्पेंड करेंगे. र्स्पोट्स पर्सन को किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि -
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. व्यापार में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. आप बिजनस में किसी तरह का तपे ले सकते है लेकिन उससे पहले उसके बारे में अच्छी तरह से खोजबीन अवश्य कर लेंवे. ऑफिशियली मीटिंग रिलेटेड ट्रेवलिंग हो सकती है. आपके अधुरे कार्य कम्पलिट होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. नियमित चैकअप करवाते रहें और डॉ. की दी गई सलाह का पालन करें. सुकर्मा योग के बनने से फैमिली में हो रहे विवाद का अंत होगा. एक्सपेंडिचर पर स्टॉप लगाने से आपके बजट में सुधार होगा. धार्मिक कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की यात्रा का प्लान बन सकता है.
धनु राशि -
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी. मार्केटिंग बिजनस में आपको अर्लट रहना होगा. वर्कस्पेस पर लेज़िनेस के चलते किसी के गुस्से को झेलना पड़ सकता है. “जो आलसी होते है उनका कोई भी काम सिद्ध नहीं होता है.”यात्रा में किसी दबाव को लेकर आपको कुछ बदलाव लाने पड़ेंगे. सोशियल लेवल पर पोस्ट को लेकर अर्लट रहें. फैमिली में किसी कारण से रिश्ते बिगड़ सकते है. मैरिड लाइफ में आप अपने पार्टनर के इमोशन का सम्मान करेंगे. र्स्पोट्स पर्सन थकान महसूस करेंगे.
मकर राशि -
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. होटल, फ़ूड एंड रेस्टोरेंट बिज़नेस में अचानक से उछाल आने से पुरानी भरपाई पुरी होगी. वर्कस्पेस पर पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहेंगे. बदलते को मौसम को ध्यान में रखें कॉमन कोल्ड की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. फैमिली के साथ खुशियों के पल बिताएंगे. “परिवार जहां जीवन र्स्टाट होता हैं, और प्यार कभी खत्म नहीं होता.”हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स को प्लनेड वर्क में सक्सेस मिलेगी. परिवार के साथ किसी धार्मिक जगह पर जाने की योजना बन सकती है.
कुंभ राशि -
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामलो को सुलझाने का प्रयास करें. सुकर्मा योग के बनने से हेंडीक्राफ्ट बिज़नेस में आपको अच्छा खासा धन लाभ होगा. फैमिली बिजनस को नए तरिके से र्स्टाट करने में आप सफल होंगे. किसी ऑडर के लिए ऑफिशियली ट्रेवलिंग हो सकती है. दाम्पत्य जीवन में नए मेहमान के आने से खुशहाली भरा माहौल रहेगा. सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर साबित होगा. फैमिली मेम्बर के साथ आपके रिलेशन बेहतर होंगे. स्टूडेंट्स सकारात्म सोच के साथ अपनी स्टडी पर ध्यान देंगे. “सोच को सच में बदलते देर नहीं लगती इसलिए सकारात्मक सोचने में एक क्षण भी देर न करें.”
मीन राशि -
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास. सुकर्मा योग के बनने से मेडिकल, फार्मेसी एंड सर्जिकल बिज़नेस में आपको किसी कंपनी से ऑडर मिल सकता है. विकेंड पर आपके वर्क को लेकर बॉस आपको अप्प्रेसियते करेंगे. फैमिली के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. लाइफ पार्टनर से आपके रिश्ते मजबूत होंगे. सेहत संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. फैमिली के किसी मुख्य सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी. स्टूडेंट्स स्टडी को लेकर सीरियस हो जाएं. “जिस व्यक्ति ने शिक्षा ग्रहण नहीं की उसके पास नेत्र तो हैं, परंतु उसने सृष्टि की खूबसूरती को कभी नहीं देखा.”
Post A Comment: