आज के दिन कन्या राशि वालों को रहना होगा पॉज़िटिव, किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? टैरो कार्ड से जानें 



आज के दिन मिथुन राशि वालों को मिलेगा मान सम्मान, कन्या राशि वालों को रहना होगा पॉज़िटिव, धनु राशि वालों को रहना होगा सतर्क और मीन राशि वालों को मिलेंगे शुभ परिणाम. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल 

मेष राशि -
आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें, बॉडी पेन की शिकायत हो सकती है. वर्कलाइफ में सफलता मिलेगी, नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे. पर्सनल लाइफ में नए रिश्ते जुड़ सकते हैं, शिव जी की आराधना से विशेष लाभ होगा.

वृषभ राशि -
आज स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा, डिवाइन प्रोटेक्शन मिलेगी. वर्कलाइफ में अपने आस पास के लोगों से सावधान रहें, मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. पर्सनल लाइफ में आलस का त्याग कर अपने मन की बात का इज़हार करें.

मिथुन राशि -
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, काफी एनर्जेटिक फील करेंगे, सूर्य भगवान की आराधना ज़रूर करें. वर्कप्लेस में रिकॉग्निशन मिलेगा, मान सम्मान बढ़ेगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. पर्सनल लाइफ में किसी के पर्सनल मैटर में इंटरफेयर ना करें.

कर्क राशि -
आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें,  खुद को और अपने पार्टनर को प्रोटेक्ट करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें. वर्कलाइफ में लक साथ देगा, मनोकामना पूरी होगी. पर्सनल लाइफ में किसी की मदद करेंगे, मन प्रसन्न रहेगा. 

सिंह राशि -
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा. वर्कलाइफ में आज कोई इन्वेस्टमेंट ना करें, किसी से अपने प्लांस शेयर ना करें. पर्सनल लाइफ में कोई बड़ा निर्णय लेंगे, लीगल मैटर्स सॉल्व होंगे.

कन्या राशि -
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,  मन प्रसन्न रहेगा. आज पैसों के लेन देन और फिज़ूल खर्च से बचें. पर्सनल लाइफ में अपनी अप्रोच को सकारात्मक रखें, जैसा सोचेंगे वैसी स्थिति बनेगी. येलो कलर का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करें.

तुला राशि -
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, कोई बड़ा काम पूरा होगा. विस्डम बढ़ेगी. वर्कलाइफ में यात्रा के योग बन रहे हैं, स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. पर्सनल लाइफ में तनाव के बावजूद आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. 

वृश्चिक राशि -
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,  काफी एनर्जेटिक फील करेंगे. वर्कप्लेस में नए अवसर मिलेंगे, सतर्क रहें. जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, परिवार वालों को आप पर गर्व महसूस होगा.

धनु राशि -
आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें, नजर लगने की संभावना है. वर्कप्लेस में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी,  अपने दिन को अच्छे से प्लान करें, थोड़ी मैच्योरिटी से काम लें. पर्सनल लाइफ में हार्ड वर्क करना पड़ेगा किंतु परिणाम अच्छे रहेंगे. 

मकर राशि -
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, काफी स्ट्रॉन्ग माइंडेड रहेंगे. फाइनेंशियल डिसिजंस लेंगे. वर्कप्लेस में अपने लक्ष्य की तरफ तेज़ी से बढ़ेंगे, डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. पर्सनल लाइफ में अपनी अप्रोच को सकारात्मक रखें, बेवजह के तनाव में समय ना गवाएं.

कुंभ राशि -
आज स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा, डिसिजन मेकिंग पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी, पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता आएगी. वर्कलाइफ में बैठे बिठाए बहुत से काम पूरे होंगे. पर्सनल लाइफ में मनचाही परिस्थिति बनेगी. मान सम्मान में वृद्धि होगी. 

मीन राशि -
आज स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा, इंट्यूशनल पावर स्ट्रॉन्ग बनेगी. स्पिरिचुअल फील्ड से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. वर्कलाइफ में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. डिवाइन प्रोटेक्शन मिलेगी. पर्सनल लाइफ में कोई मुश्किल काम आसानी से पूरा होगा, विस्डम बढ़ेगी. 

Share To:

Post A Comment: