दूसरे दिन Sunny Deol की गदर ने की धुआंधार कमाई, OMG 2 रेस से बाहर
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों गदर मचा हुआ है. सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की तूफानी कमाई जारी है तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी भी ठीकठाक कमा ले रही है. हालांकि अगर दोनों फिल्मों की कमाई की तुलना करें तो गदर 2 के सामने ओएमजी 2 बहुत पीछे रह गई है. आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है.
गदर 2 के दूसरे दिन का कलेक्शन
- सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ की धमाकेदार ओपेनिंग की.
- वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने दूसरे दिन करीब 45 करोड़ की कमाई की है.
- दो दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
- वहीं, ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि पांच दिनों के वीकेंड में ये फिल्म करीब 175 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी.
ओएमजी 2 ने दूसरे दिन कितनी कमाई की
- अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन करीब 10 करोड़ की कमाई की.
- वहीं Sacnilk.com के मुताबिक दूसरे दिन का कलेक्शन करीब 15 करोड़ है. कुल मिलाकर दो दिनों में इस फिल्म ने 25 करोड़ कमा लिए हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा दोनों फिल्मों को मिलेगा और ये दोनों ही फिल्में पांच दिनों में शानदार कलेक्शन करेंगी.
Post A Comment: