महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'हमारे काम से कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. इलाज के लिए हम 'डॉक्टर एट योर डोरस्टेप' शुरू कर रहे हैं.'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार के कार्यों के कारण कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. शिंदे ने 'शासन आपल्या दारी' (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम में कहा कि ठाकरे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने काम करना बंद कर दिया था. उन्होंने कहा, “हमारे काम से कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. 'शासन आपल्या दारी' पहल से लोगों को फायदा हो रहा है.”
क्या बोले सीएम शिंदे?
शिंदे ने कहा, ‘‘पेट दर्द के इलाज के लिए हम एक नया कार्यक्रम 'डॉक्टर एट योर डोरस्टेप' शुरू कर रहे हैं.’’ “आपने (ठाकरे) घर से काम किया (कोविड-19 महामारी के दौरान), लेकिन हम लोगों के दरवाजे तक पहुंच रहे हैं. शिंदे ने सवाल किया, जब आपके पास मौका था (मुख्यमंत्री के रूप में) तो आपने ऐसा क्यों नहीं किया?” सीएम ने आगे कहा कि सत्ता खोने के बाद ठाकरे अपनी जमीन खो चुके हैं.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जलगांव में आयोजित 'शासन आया दारी' कार्यक्रम को संबोधित किया. सीएम शिंदे ने कहा, 'हमने पिछले वर्ष में कई निर्णय लिये हैं. राज्य में सरकार सक्रिय हो गई है. ढाई साल तक सरकार ठप्प रही. हमने कई योजनाएं शुरू की हैं.
सीएम शिंदे का उद्धव पर निशाना
देश में 'संतान धर्म' को लेकर चल रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले पर विपक्षी गठबंधन इंडिया और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना की है. सीएम शिंदे ने कहा, 'अब हिंदू धर्म के खिलाफ उनके चेहरे बेनकाब हो गए हैं. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चुप हैं. हर किसी ने उनकी वफादारी देखी, सत्ता के लिए उन्होंने वफादारी बेची, उन्होंने बालासाहेब के विचार बेचे, उन्हें हमें वफादारी नहीं सिखानी चाहिए.'
Post A Comment: