विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली आज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जानिए फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है.
जरा हटके जरा बचके की सक्सेस के बाद विक्की कौशल एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस बार विक्की कौशल फैमिली ड्रामा लेकर आए हैं. आज उनकी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. विक्की फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वह फिल्म को सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों में इतना बज नहीं है जिसकी वजह से इसके कलेक्शन पर काफी असर पड़ सकता है. साथ ही शाहरुख खान की जवान भी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ऐसे में विक्की कौशल की फिल्म को अपनी पकड़ बना पाना थोड़ा मुश्किल होने वाला है.
शाहरुख खान की जवान इस समय हर जगह छाई हुई है. लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जिसकी वजह से इसके सामने किसी भी फिल्म का टिकना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि वीकेंड पर द ग्रेट इंडियन फैमिली अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक द ग्रेट इंडियन फैमिली पहले दिन 2.50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. वीकेंड पर ये कमाई बढ़ सकती है अगर लोगों ने इसका पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया तो. लोगों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स का फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर पड़ता है. शनिवार को ये कलेक्शन 75 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.
इतनी स्क्रीन्स पर हो रही है रिलीज
द ग्रेट इंडियन फैमिली को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और ये ही इसके डिस्ट्रिब्यूटर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक द ग्रेट इंडियन फिल्म इंडिया में करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. अगर पहले दिन इसका रिव्यू अच्छा रहा तो नंबर बढ़ सकता है.
द ग्रेट इंडियन फैमिली की बात करें तो इस फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की और मानुषी के साथ मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, यशपाल शर्मा समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.
Post A Comment: