महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे लंदन और जर्मनी का दौरा करने वाले थे जो दौरा अब रद्द हो गया है. आदित्य ठाकरे का कहना है कि इस दौरे को लेकर कोई एजेंडा नहीं बताया गया था.
शिवसेना-यूबीटी के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम, विधानसभा अध्यक्ष और उद्योग मंत्री के प्रस्तावित विदेश दौरे को लेकर सवाल किया है. आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि सरकार विदेश दौरे का कोई एजेंडा नहीं बता रही बल्कि जनता के पैसे से छुट्टियां मनाने के लिए जाया जा रहा है. बता दें कि सीएम और विधानसभा अध्यक्ष का दौरा अब रद्द हो गया है.
आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''आपने देखा होगा कि पिछले हफ्ते में दो महत्वपूर्ण दौरे होने वाले थे. ये महत्वपूर्ण दौरे थे ही नहीं, महत्वपूर्ण व्यक्ति केवल टाइम पास का दौरा करने जा रहे थे. हमारे अवैध सीएम जर्मनी औऱ लंदन जाने वाले थे, जैसे ही मैंने ट्वीट करके पूछा कि आप वहां जाकर क्या करने वाले हैं. शेड्यूल तो शेयर कीजिए. 30 मिनट में दौरा कैंसल हो गया क्योंकि कोई शेड्यूल नहीं था, कोई एजेंडा नहीं था. छुट्टी करके जाने वाले थे. लोगों का पैसा इस्तेमाल करके जाने वाले थे.''
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को लेकर कही यह बात
ठाकरे यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के दौरे को लेकर भी सवाल पूछा. उन्होंने कहा, ''कल जैसा कि मैंने देखा, हमारे अध्यक्ष महोदय जो कि अभी ट्राइब्यनूल के रोल में हैं.वे भी कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने घाना जाने वाले थे. यही मैंने सवाल पूछा कि आप वहां जाकर क्या करने वाले हों. क्या बात करेंगे. महाराष्ट्र में आपकी जिम्मेदारी है. डिस्कॉलिफिकेशन का मुद्दा चल रहा है, उसमें न्याय दिया जाए, उसे सुना जाए, लेकिन ये सब छोड़कर वह घाना जाने वाले थे. ये तो मजाक बन जाता कि वहां संसदीय लोकतंत्र की बात कर रहे हैं और अपने देश में डेमोक्रेसी को मार रहे हैं. यही सवाल पूछा तो यह टूर भी कल रात में रद्द हो गया.''
जनता के पैसे से न मनाएं छुट्टी- आदित्य
आदित्य ठाकरे ने कहा कि मेरा तीसरा सवाल उद्योग मंत्री के दावोस, म्यूनिख और लंदन दौरे को लेकर है. ठाकरे ने कहा, ''दावोस में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की बैठक जनवरी में होती है. वहां जाकर क्या करने वाले हैं और किससे मिलने वाले हैं. वहां अभी कोई भी नहीं है. वहां वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की बैठक न हो तो वह केवल एक साधारण गांव है. आपको छुट्टी पर जाना है तो खुद के पैसे से जाइए.डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने जापान का दौरा किया. हमे लगा जापान सरकार स्पॉन्सर कर रही है लेकिन खर्चा तो महाराष्ट्र सरकार उठा रही है.अपने पैसे से छुट्टियों पर जाइए, जनता के पैसे का इस्तेमाल अपनी छुट्टियों पर मत कीजिए.''
Post A Comment: